comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसNRE Rate Hike: इस बैंक ने की एफसीएनआर जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी,जानिए आपको कितना फायदा-नुकसान

NRE Rate Hike: इस बैंक ने की एफसीएनआर जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी,जानिए आपको कितना फायदा-नुकसान

Published Date:

NRE Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने फिक्स्ट डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को भी बढ़ा दिया दिया गया है। एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा लगभग कई बैकों ने किया है। HDFC, PNB, SBI, Kotak समेत इसमें कई बैंकों के नाम शामिल हैं। इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने अपने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 50 से 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी (NRE Rate Hike) की है।इंक्रीमेंटल फंड फ्लोज में सहायता के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार बैंक ने ये कदम उठाए गए हैं। इससे पहले आरबीआई ने फॉरेन करेंसी नॉन-रेजिडेंट जमा पर अपनी उच्चतम ब्याज दर में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी।

बैंक ने इतना किया NRE Rate Hike:

यस बैंक द्वारा 12 महीने से लेकर 18 महीने से कम की अवधि के लिए एनआरई एफडी दर को संशोधित कर 7.01 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया गया है। बैंक ने एक बयान में कहा कि ये सभी संशोधित दरें 5 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू हैं। इसके अलावा बैंक ने कहा कि वह 12 महीने से 24 महीने से कम की अवधि के लिए डॉलर एफसीएनआर जमा पर 4.25 फीसदी प्रति वर्ष की पीक रेट की पेशकश कर रहा है।

हाल ही में RBI ने रेपो रेट में की थी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया। आरबीआई ने पिछले 3 मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है।जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Bank IPO- लोगों की हुई बल्ले-बल्ले,100 साल पुराने बैंक ने लिया बड़ा फैसला,यहां जाने पूरी डिटेल

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...