काम की बात : जैविक लौकी की फसल करके कैसे करें लाखों की कमाई, जानें बुवाई से लेकर तुड़ाई तक का सही तरीका

 
काम की बात : जैविक लौकी की फसल करके कैसे करें लाखों की कमाई, जानें बुवाई से लेकर तुड़ाई तक का सही तरीका

Gourd Farming: भारत में परंपरागत तरीके से अधिकतर किसान लौकी की फसल (Gourd Farming) करते हैं.लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से किसान उतनी लौकी उगा नहीं पाते जितनी लौकी सही जानकारी होने के बाद उगा सकते हैं. आप सही तरीके से कैसे लौकी (Gourd) की बेल उगा कर एक ही पौधे से सैकड़ों की संख्या में लौकी ले सकते हैं आइए इसके बारे आपको बताते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको आपकी बीज को बोने के लिए एक कंटेनर लेना होगा. इसके लिए आप 200 लीटर वाले कंटेनर का उपयोग कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्य के लिए बड़े कंटेनर का चुनाव करना ही सही होगा क्योंकि आपका कंटेनर जितना बड़ा होगा लौकी की पैदावार भी उतनी ही ज्यादा होगी. उसके बाद कंटेनर में मिट्टी को डाल कर बीजों को बो दें. और मिट्टी का ख्याल रखें कि मिट्टी सही तरीके से बनी हुई हो. एक कंटेनर में लौकी के 4 बीज आसानी से बोए जा सकते हैं. मात्र 6 दिनों में सभी बीज अंकुरित हो जाएंगे और जब ये 6 से 8 इंच के हो जाएं तो आपको इनकी रूट फिलिंग करनी है.

WhatsApp Group Join Now

रूट फिलिंग करने के लिए आपको आपके पौधे की जड़ से 3 इंच की दूरी पर मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी है और फिर वहां पर कैल्शियम डालना है. उसके बाद आपको उसमें पत्तियों की मदद से तैयार किया हुआ हुआ उर्वरक डालना है और फिर उसको मिट्टी से ढक देना है. यही चीज आपको अपने सभी पौधों के साथ उनके जड़ों से 3 इंच के दुरी पर करनी होगी. इनकी देखभाल के लिए आपको इनकी नियमित सिंचाई करनी होगी और उर्वरक भी डालते रहने होंगे और ख्याल रहे कि उर्वरक का छिड़काव करने के पहले सुबह के समय सभी पौधों की गुड़ाई करनी जरुरी है.

इस सब के बाद आपकी हर एक लौकी की एक एक शाखा में फल लगने लगेंगे और अधिक से अधिक लौकी की उत्पत्ति होगी. आपको अगर नर और मादा दोनों फूलों के होने के बाद भी अपने पौधों में सूखापन देखने को मिलता तो आपके पौधों में पोलिनेशन की दिक्कत है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए आपको फूल लगाने होंगे ताकि मक्खियां वहां पर आएं जाएं.

लौकी में कीड़े लगने की समस्या भी बड़ी आम होती है तो इसका ध्यान रखने के लिए आपको उनपर, नीम के तेल के साथ धतूरा के अर्घ से तैयार किया हुआ घर का बना कीटनाशक का उपयोग करना होगा.

अगर बीज की बात करें तो बीज को उगने लायक बनाने के लिए आपको अपने बीज को 12 से ले कर 24 घण्टे के वक्त के लिए पानी में रख देना होगा ताकि वो पानी को सोख लें और उगने लायक हो जाएं. बीज को बोने के समय आप उनके नुकीले भाग को अंदर की ओर दबाएं और नॉर्मल को यपर रहने दें.इससे होगा हे कि आपके बीज अंकुरित हो सकेंगे. और बेहतर परिणामों के लिए आप इनपर नियमित उर्वरक छिड़कते रहें. हमेशा यह ध्यान रखें कि इसे उगाने में आपको केमिकल वाले फर्टिलाइजर नहीं बल्कि जैविक खाद का ही उपयोग करना है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Railway का बड़ा ऐलान, अब यात्रियों की हाथोंहाथ टिकट बना सकेंगे TTE, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story