Gold Price Today: सोने और चांदी के दामों में आई भारी चमक, जानें अपने शहर का हाल
Gold price today: बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के दामों में बनी हुई स्थिरता एकबार फिर चमक बनाने लगी है. जी हां सोना खरीदने का मन बना रहे लोगो के लिए आज का दिन थोड़ा भारी ज़रूर साबित हो सकता है. बतादें, गुड़ रिटर्न्स के अनुसार आज सोना प्रति दस ग्राम 22 कैरट की कीमत बीते दिन के मुक़ाबले 180 रुपए की उछाल के साथ 46,890 रुपए तक आ पहुंचा है. वहीं चांदी के दाम में भी ज़बरदस्त उछाल देखने को मिली है और अब चांदी प्रति किलो 300 रुपए की उछाल के साथ 69,400 रुपए तक आ पहुंचा है.
Gold Price in India
Gold price today in Delhi
बतादें बीते मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 22 कैरट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,500 रुपए थी (gold price in Delhi) जबकि आज यह कीमत 150 रुपए की भारी उछाल के साथ 46,950 रुपए जा पहुंची है. वहीं चांदी खरीदने जा रहे लोगों को भी कल के मुक़ाबले आज भारी मार पड़ी है. बतादें कल राजधानी में जहां चांदी 69,100 रुपए प्रति किलो बिक रहा था जबकि आज यह दाम 300 रुपए की भारी उछाल के साथ 69,400 रुपए जा पंहुचा है.
Gold price in Mumbai
देश की रीढ़ आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई का भी बीते दिन के मुक़ाबले यही हाल रहा. जहां कल तक 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 46,710 रुपए बिक रहा था वह आज 180 रुपए की भारी उछाल के साथ 46,890 रुपए आ पहुंच चुका है. बात करे चांदी की तो बीते दिन के मुक़ाबले मुंबईवासियों पर भी भारी मार पड़ी है चांदी प्रति किलो बीते दिन के मुक़ाबले 300 रुपए की भारी उछाल के साथ 69,400 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचा है.
Gold price in Bengaluru
देश के आईटी सेक्टर की रीढ़ कहे जाने वाले शहर बेंगलुरु का भी बीते दिन के मुक़ाबले यही हाल रहा. जहां कल तक 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 44,650 रुपए बिक रहा था वह आज 150 रुपए की भारी उछाल के साथ 44,800 रुपए आ पहुंच चुका है. बात करे चांदी की तो बीते दिन के मुक़ाबले बेंगलुरुवासियों पर भी भारी मार पड़ी है चांदी प्रति किलो बीते दिन के मुक़ाबले 300 रुपए की भारी उछाल के साथ 69,400 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचा है.
Gold price in Hyderabad
महानगर आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद का भी बीते दिन के मुक़ाबले यही हाल रहा. जहां कल तक 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 44,650 रुपए बिक रहा था वह आज 150 रुपए की भारी उछाल के साथ 44,800 रुपए आ पहुंच चुका है. बात करे चांदी की तो बीते दिन के मुक़ाबले हैदराबाद वासियो पर भी भारी मार पड़ी है चांदी प्रति किलो बीते दिन के मुक़ाबले 600 रुपए की भारी उछाल के साथ 74,400 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचा है.
Gold price in Kolkata
पश्चिन बंगाल वासियो को बीते दिन के मुक़ाबले अन्य महानगरों (Gold Price in India) के मुक़ाबले बड़ी राहत मिलती नज़र आ रही है. बतादे, रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 70 रुपए की हल्की गिरावट के साथ बीते दिन के मुक़ाबले 47,300 रुपए तक आ पहुंचा है. जबकि चांदी की बात करे तो बीते दिन के मुक़ाबले कोलकाता वासियों का भी अन्य महानगरों (Gold Price in India) की तरह भारी मार पड़ी है और चांदी प्रति किलो बीते दिन के मुक़ाबले 300 रुपए की भारी उछाल के साथ 69,400 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: Investment Plans- इन स्कीमों में लगाएं पैसा और हर महीने उठाएं जबरदस्त ब्याज