जानिए PPF और MF में पैसा लगाने पर किसमें मिलता है जबरदस्त रिटर्न

 
जानिए PPF और MF में पैसा लगाने पर किसमें मिलता है जबरदस्त रिटर्न

कोरोना काल के दौर में हर कोई पैसा बचाने की सोचता है लेकिन कई लोग इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूस रहते हैं कि पैसे को PPF (Public Provident Fund) में लगाएं या फिर MF (Mutual Fund) में. आपको बता दें कि PPF में रिस्क नहीं है और रिटर्न भी सही मिलता है. वहीं म्यूचुअल फंड में पैसा डूबने का खतरा है मगर रिटर्न कुछ काफी अच्छा मिलता है. आइए आज आपको बताते हैं कि किसमें कितना रिटर्न मिलता है...

PPF में उस व्यक्ति को ही पैसा लगाना चाहिए जो कि लंबे तक इसमें निवेश कर सके. यानि कि व्यक्ति को पैसा निकालने की जल्दी न हो तो उसे ब्याज मिल सकता है. मानो अगर आपने 30 साल की उम्र में अपना 10,000 रुपये हर महीने SIP के जरिए निवेश किया है तो 60 साल के होने तक आप रुपया म्यूचुअल फंड्स में लगाते हैं. तो PPF में आपको 1.23 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

म्यूचुअल फंड में यह होता है फायदा

वहीं अगर हम मंथली म्यूचुअल फंड की बात करें तो इसमें आपको कम ब्याज का लाभ मिलता है. लेकिन इसमें पैसा डूबने का खतरा रहता है. मानो आपने मंथली म्यूचुअल फंड में हर महीने 10,000 रुपये 30 साल तक निवेश किए तो 30 साल बाद आपको 2.28 करोड़ रुपये मिलेंगे. एक हिसाब से देखा जाए तो आपको म्यूचुअल फंड्स में 1 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे. जिससे आप जल्द दी पैसे वाले बन जाएंगे.

अच्छे रिटर्न की अगर हम बात करें तो म्यूचुअल फंड्स PPF के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देता है. लेकिन पैसा डूबने के मामले में PPF ज्यादा सेफ है इसमें व्यक्ति को एक फिक्स रिटर्न मिलता है जिसकी जिम्मेदारी भारत सरकार लेती है.वहीं म्यूचुअल फंड्स मार्केट के ऊपर निर्भर करता है, इसके रिटर्न की तो कोई गारंटी नहीं होती है. लेकिन अगर बाजार सही से चलता है तो पैसों को दुगना होते भी समय नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें: रिलायंस पेट्रोल पंप पर अब इन लोगों को 30 जून तक फ्री में मिलेगा पेट्रोल और डीजल

Tags

Share this story