भारत में “बिग बुल” के नाम से मशहूर “ट्रेडर” को मिला, मुनाफे के साथ बेहतर रिटर्न

 
भारत में “बिग बुल” के नाम से मशहूर “ट्रेडर” को मिला, मुनाफे के साथ बेहतर रिटर्न

आभूषण और घड़ी निर्माता टाइटन कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने की तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें टाइटन ने दिसंबर तिमाही में 987 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में क़रीब 419 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 135 प्रतिशत तक अधिक हैं। शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर बहुचर्चित ट्रेडर “राकेश झुनझुनवाला” के पोर्टफोलियो के 2 स्टॉक्स काफी चर्चा में हैं।

इन दो स्टॉक्स के नाम हैं- टाइटन और डीबी रियल्टी। टाइटन ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो वहीं डीबी रियल्टी तगड़े रिटर्न की वजह से आज-कल चर्चा का केंद्र बनी हुई है।इन उत्पादों की बिक्री से राजस्व 9,381 करोड़ रुपये रहा, जो की पिछले साल की समान तिमाही में 6,912 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.80 प्रतिशत अधिक था। तो चलिए आपको बता देते हैं कि टाइटन का स्टॉक प्राइस 2,464 रुपए के भाव पर हैं।

WhatsApp Group Join Now

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल डीबी रियल्टी लिमिटेड के स्टॉक में अपर सर्किट लग गया हैं। बीते गुरुवार के कारोबार में स्टॉक की कीमत 95.40 रुपए थी, जो आने वाले दिनों में 100 रुपए तक जाने की उम्मीद हैं। ये मल्टीबैगर स्टॉक एक महीने में 95% से अधिक चढ़ा गया हैं, जबकि पिछले छह महीनों में यह 256 फीसदी से अधिक तक का रिटर्न दे चुका हैं। रियल्टी स्टॉक एक साल की अवधि में 403 फीसदी से भी अधिक बढ़ गया हैं।

भारत में “बिग बुल” के नाम से मशहूर “ट्रेडर” को मिला, मुनाफे के साथ बेहतर रिटर्न
Source- Internet

आपको बताते चले कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में डीबी रियल्टी, टाइटन के अलावा इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, फेडरल बैंक, टाटा कम्युनिकेशंस जैसी कंपनियों के भी काफ़ी स्टॉक शामिल हैं। कुछ दिन पहले राकेश झुनझुनवाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे, तब पीएम मोदी राकेश के सामने खड़े होकर बात कार रहे थे, तो वह चर्चा का केंद्र बना था।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म मुंबई में साल 1960 में हुआ था। इनके पिता एक इंकम टैक्स ऑफ़िसर थे, पिता को स्टॉक मार्केट में काफ़ी दिलचस्पी थी। परिवार के इस माहौल की वजह से एक दिन राकेश ने अपने पिता से पूछ ही लिया की “स्टॉक मार्केट” का भाव ऊपर नीचे क्यों होता हैं। राकेश कहते हैं कि उन्होंने apne पिता से बहुत कुछ सीखा हैं। राकेश झुनझुनवाला का यह भी कहना हैं कि उन्होंने अपनी ग़लतियों से काफ़ी कुछ सीखा हैं।

यह भी पढ़े: Pm Kisan Samman Nidhi Yojna: किसानों के खाते में जल्द पहुंचेगी अगली किस्त, फटाफट करें आवेदन

यह भी देखें:

https://youtu.be/QJDs3MaPb6E

Tags

Share this story