Ladli Behna Yojana: क्या है ये योजना और कैसे उठा सकते हैं लाभ? जानें इस स्कीम के बारे में सब कुछ
Feb 26, 2023, 11:21 IST
Ladli Behna Yojana: शिवराज-कैबिनेट ने शनिवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को मंजूरी दे दी. इस योजना के तहत पात्र विवाहित, विधवा और निराश्रित महिलाओं के खातों में प्रति माह 1000 रुपये की राशि जमा की जाएगी. कैबिनेट ने वृद्धावस्था पेंशन को 600 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का भी फैसला किया.
यह योजना पांच मार्च से शुरू होगी. योजना के आवेदन 15 मार्च से भरे जाएंगे. टीमें गांव-गांव जाकर पात्र महिलाओं से फॉर्म भरवाएंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2007 में इसी तरह की एक योजना - लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) शुरू की थी, जिसके तहत बालिकाओं की शिक्षा के लिए धन मुहैया कराया गया था.
WhatsApp Group Join Now
क्या है पात्रता? (Ladli Behna Yojana)
- महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
- इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है.
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरीब महिलाएं पात्र होंगी.
- 5 साल में इन महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए जाएंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता की फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी
- आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र)
- वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड (कोई एक)
- मध्य प्रदेश के निवासी होने का प्रमाण पत्र