LIC ने निकाली बंपर स्कीम हर दिन करेंगे 29 रुपये का निवेश, तो आत्मनिर्भर बनने पर मिलेंगे करीब इतने लाख

 
LIC ने निकाली बंपर स्कीम हर दिन करेंगे 29 रुपये का निवेश, तो आत्मनिर्भर बनने पर मिलेंगे करीब इतने लाख

एलआईसी की एक टैग लाइन है “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” अब एलआईसी अपने होल्डर्स के लिए एक ऐसी स्कीम लाया है। जिसे सुन कर मिडल क्लास परिवार ख़ुशी से “फूले नही समाएँगे” अगर आप सुरक्षित निवेश के तहत एक अच्‍छा फंड बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एलआईसी एक अच्‍छा विकल्‍प लेकर आई है । भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) समय-समय पर बेहतरीन योजनाएं पेश करता है। अब एलआईसी महिला ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक खास योजना लेकर आई है।

यह योजना महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें अधिकतम तीन लाख तक का निवेश किया जा सकता है। इस योजना वार्षिक, छमाही और त्रैमासिक के आधार पर जमा किया जा सकता है। यह योजना एलआईसी आधार शिला योजना है। इसके तहत 8 से 55 साल की उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं। एलआईसी का आधार शिला योजना अपने ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ देती है। हालाकि इस योजना के तहत केवल वैध आधार रखने वाली महिलाएं ही इसका लाभ उठा सकती है।

WhatsApp Group Join Now

मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को पैसा दिया जाता है। LIC की यह योजना पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है। एलआईसी आधार शिला योजना के तहत न्यूनतम 75,000 रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस पॉलिसी की मैच्‍योरिटी अवधि न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है। अधिकतम परिपक्वता(आत्मनिर्भर) की आयु 70 वर्ष है। वहीं, इस प्लान का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर किया जाता है।

LIC ने निकाली बंपर स्कीम हर दिन करेंगे 29 रुपये का निवेश, तो आत्मनिर्भर बनने पर मिलेंगे करीब इतने लाख
Source-Freepik

हम इस योजना को आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं। मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल की हैं और इस योजना के तहत आप 20 साल तक प्रतेक दिन 29 रुपये जमा करते हैं। पहले साल में आपके पास कुल 10,959 रुपये की धन राशि जमा होगी। अब इस पर भी 4.5 फीसदी टैक्स लगेगा।

अगले साल आपको 10,723 रुपये चुकाने होंगे। इस तरह आप ये प्रीमियम हर महीने या तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं। आपको 20 साल में 2,14,696 रुपये जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़े: डाकघर की इस योजना से आपको हो सकता है 7 लाख का मुनाफा, केवल इतने साल तक करना होगा निवेश

यह भी देखे:

https://youtu.be/-WG1SAqogP4

Tags

Share this story