LIC Policy: महिलाओं के लिए एलआईसी ने निकाली यह खास पॉलिसी, मिलेगा आर्थिक लाभ
LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा (LIC) दुनिया की टॉप-10 बीमा कंपनियों में से एक है. कई सालों से लोग इस कंपनी में निवेश करते आ रहे है. एलआईसी (LIC) देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की जीवन बीमा पॉलिसी लाती रहती है. इस बार एलआईसी महिलाओं (Womens) के लिए एक खास जीवन बीमा पॉलिसी लेकर आई है.
क्या- क्या है इस नई पॉलिसी में ?
एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी आधारशिला प्लान. इस पॉलिसी को इस तरह से बनाया गया है जिससे महिलाओं को यह आर्थिक सुरक्षा का लाभ पहुँचा सकें. एलआईसी (LIC) की यह पॉलिसी महिलाओं को आर्थिक बचत देने में भी मदद करती है. एलआईसी की इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्तिकरण बनाना है.
ज़िंदगी के साथ भी, ज़िंदगी के बाद भी
LIC की ये पॉलिसी उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) है. इस पॉलिसी का लाभ आप तभी ले सकते है, जब आपके पास आधार कार्ड हो. यह लाइफ कवर के साथ-साथ आपको डेथ बेनिफिट का लाभ भी देती है. अगर किसी पॉलिसीधारक की मौत मैच्योर ऐज से पहले हो जाती है. तो ऐसी स्थिति में सारे पैसे पॉलिसी धारक के नॉमिनी को मिल जाएंगे.
एलआईसी आधारशिला स्कीम की कुछ महत्वपूर्ण बातें:-
- इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 75 से 3 लाख तक का लाभ मिल सकता है.
- इसके साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आपको 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट का लाभ मिल सकता है.
- इसके साथ मौच्योरिटी पर जो राशि मिलेगी वह भी टैक्स फ्री होगी.
- इस पॉलिसी को खरीदने और तीन साल तक प्रीमियम देने के बाद आप लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
- अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आता है तो 15 दिन को अंदर आप इसे सरेंडर कर सकते हैं.
- अगर पॉलिसी खरीदने के 3 साल बाद आपको इसे सरेंडर करते हैं तो आपको इसकी कोई सरेंडर वैल्यू नहीं प्राप्त होगी.
- इस स्कीम में आप प्रीमियम का भुगतान हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर किया जा सकता है.
- इस स्कीम में 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिला निवेश कर सकती है.
- इस स्कीम में निवेश कर महिला कम से कम 75 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपये का लाभ प्राप्त कर सकती हैं.
यह भी पढ़े : LIC Scheme : SEBI ने एलआईसी और आईपीओ को दिया Green Signal, सरकार जा रही हैं बेचने
यह भी देखें: Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख