LIC Scheme : SEBI ने एलआईसी और आईपीओ को दिया Green Signal, सरकार जा रही हैं बेचने

 
LIC Scheme : SEBI ने एलआईसी और आईपीओ को दिया Green Signal, सरकार जा रही हैं बेचने

LIC Scheme : देश की सबसे बड़ी Insurance Company भारतीय जीवन बीमा निगम LIC को मंगलवार को प्रारंभिक शेयर बिक्री IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी Sebi को तरफ से हरी झंडी मिल गई है। अब केंद्र सरकार एलआईसी आईपीओ में अपने equity Share बेच सकेगी।

सूत्रों के हवाले यह जानकारी प्राप्त हो रही हैं। जिसमें सेबी के पास दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, सरकार (LIC IPO) के करीब 31 करोड़ से भी अधिक इक्विटी शेयर बेच देगी। आईपीओ IPO का एक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित हो रहा हैं। उसके साथ ही, एलआईसी आईपीओ इश्यू साइज का 10 प्रतिशत तक पॉलिसीधारकों के लिए ही आरक्षित होगा।

WhatsApp Group Join Now

एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) भारत सरकार द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) है और एलआईसी LIC द्वारा शेयरों का कोई नया निर्गम ही नहीं है। एलआईसी LIC में भारत सरकार की 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी या फिर 632.49 करोड़ से अधिक के शेयर हैं मौजूद हैं। अब इन शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

LIC Scheme : SEBI ने एलआईसी और आईपीओ को दिया Green Signal, सरकार जा रही हैं बेचने
Source- Pixabay

वर्तमान में जारी शेयर बाजार के अब तक के इतिहास में होगा सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी पब्लिक इश्यू होने जा रहा हैं। एक बार लिस्ट होने के बाद एलआईसी का बाजार मूल्यांकन आरआईएल (RIL) और टीसीएस (TCS) जैसी बड़ी कंपनियों के बराबर होगा। अब तक आईपीओ IPO से जुटाई गई धन राशि के मामले में पेटीएम (Paytm) सबसे आगे थी।

एलआईसी आईपीओ का साल 2021 में उसने आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। जिसके बाद कोल इंडिया Coal India ने साल 2010 में करीब 15,500 करोड़ रुपये और रिलायंस पावर ने वर्ष 2008 में 11,700 करोड़ रुपये जुटाए थे। बीमांकिक फर्म मिलिमन एडवाइजर्स एलएलपी इंडिया ने एलआईसी के एम्बेडेड वैल्यू पर काम किया था।

यह भी पढ़े: LIC IPO पर क्यों मंडरा रहा हैं रूस-यूक्रेन के युद्ध का साया, केंद्र उठा सकता हैं बड़ा कदम ?

यह भी देखें: Anjali Raghav Net Worth: एक गाने के लिए करती हैं इतना चार्ज, हैरान कर देगी हरयाणवी क्वीन की नेटवर्थ

https://youtu.be/DdoUsPrWV38

Tags

Share this story