Liquor Price in UP: शराबियों के लिए खुशखबरी, महंगी शराब अब यूपी में मिलेगी सस्ती
Liquor Price in UP: बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनके फायदे और नुकसान लोग जानते हैं फिर भी उसका सेवन जरूर करते हैं। उनमें से एक है शराब और लोग ब्रांडेड शराबों के बड़े शौकीन होते हैं। ब्रांडेड शराब महंगी मिलती हैं जिसके कारण शराबी उनका सेवन हमेशा नहीं कर पाते। मगर अब उन्हें खुश हो जाना चाहिए क्योंकि जो लोग ब्रांडेड शराब ही पीते हैं उनके लिए शराब अब थोड़ी सस्ती हो गई है। बहुत से लोग दिल्ली से ब्रांडेड शराब मंगवाते हैं अब उनको राहत मिलेगी। अपने ही शहर में वे कम दाम में ब्रांडेड का मजा ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में ब्रांडेड शराबें हुईं सस्ती
उत्तर प्रदेश में इम्पोर्टेड क्वालिटी की शराब बहुत सस्ती कीमत (Liquor Price in UP) पर मिल जाएगी। दिल्ली में जिस रेट में ब्रांडेड क्वालिटी की शराब आसानी से मिल जाती है यूपी में भी अब आपको वही कीमत देनी होगी। कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने ब्रांडेड शराब को लेकर एक मीटिंग की जिसमें तय हुआ कि दिल्ली के ही रेट यूपी में भी वही ब्रांड्स की शराब बेची जाएंगी।
विभाग की बैठक में इसकी वजह ये बताई गई कि बहुत से लोग दिल्ली से ब्रांडेड शराब मंगाते हैं और यहां उसकी मांग बहुत है। आबकारी विभाग के मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने इस बारे में कहा कि अब ये ब्रांड सस्ते दर पर उत्तर प्रदेश में ही मिल सकेंगे। यानी अब यूपी में शराब की कीमत वही होगी जो दिल्ली में मिलती है।
उत्तर पदेश में कूपर वीट बिर, द मैकलेन 12 साल, कूपर ब्लॉन्ड, ग्लेन ग्रांट, बेन अमीगो टकीला, लांगमोर्न 16 साल, रॉयल सैल्यूट, हवाना क्लब ग्रिमल्दी बरोलो, डकहॉर्न, डेनाइ पिनोट, अबेरलौर हाइलैंड, बोटनिस्ट इश्ले और कोइन्टरे लिकर जैसे कई ब्रांड्स अब सस्ते दाम पर आसानी से मिलेंगे। ऐसा होता था कि महंगी शराबों के शौकीन या तो डिफेंस कैंटीन से मंगवाते थे या फिर दिल्ली जाकर सस्ती शराब खरीदकर लाते थे लेकिन अब इसके लिए सरकार ने यूपी वालों को राहत दे दी है।
इसे भी पढ़ें: Mustard Oil Price Update: सरसों के तेल ने कितना डाला आपकी जेब पर असर,जानिए अपने शहर के दाम