comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसPost Office Scheme: लूट..लूट..लूट! लगाएं मात्र 50 रूपये और पाए 35 लाख रूपये की राशि,जानिए क्या है ये योजना और कैसे करना है निवेश?

Post Office Scheme: लूट..लूट..लूट! लगाएं मात्र 50 रूपये और पाए 35 लाख रूपये की राशि,जानिए क्या है ये योजना और कैसे करना है निवेश?

Published Date:

हमारी भारतीय डाक दुनिया कि सबसे बेहतरीन डाक प्रणालियों में से एक है। यह आपको सिर्फ डाक की मदद से समान यहां से वहां करने की सुविधा ही नहीं देती बल्कि यह आपको पैसे जमा कर के उन्हें कुछ सालों तक रख कर उनमें वृद्धि करने का भी अवसर प्रदान करती है।भारतीय डाक समय समय पर आम आदमी के लिए ऐसी स्कीम(Post Office Scheme) लाती रहती है। जिसकी मदद से आम आदमी कुछ सालों तक एक निर्धारित राशि जमा कर के निवेश करें और वह राशि अच्छे खासे लाभ के साथ लौटा दी जाए।ऐसी ही एक और स्कीम अब आ चुकी है जिसका नाम है, ग्राम सुरक्षा योजना।आइए जानते हैं क्या है ये स्कीम….

ग्राम सुरक्षा योजना से मिलेगा लाभ 

इस Post Office Scheme के अनुसार आप इसमें बस 1500 रुपए का छोटा सा निवेश कर वापसी में 35 लाख रुपए पा सकते हैं। हर दिन आपको बस 50 रुपए का निवेश करना है यानी की 1500 रूपए महीने के और यह निवेश आपको 35 लाख रुपए प्रदान करेगा। यह स्कीम आज की नहीं बल्कि 1955 में ही साधरण जनता के लिए शुरू की गई थी। दैनिक तौर पर 50 रुपए जमा करने पर आपको 80 वर्ष की आयु में आपके लाभ के साथ साथ प्रदान कर दी जाएगी। अगर अकस्मात लाभुक की मृत्यु 80 से पूर्व हो जाए तो नॉमिनी को यह पैसे मिल जायेंगे। यह योजना 19 से ले कर 55 वर्ष की आयु वालों के लिए है।

क्या है इस Post Office Scheme की पात्रता

इस योजना में निवेश करने के लिए व्यक्ति की उम्र 19 से 55 साल के बीच होना चाहिए, और व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए.इस योजना में निवेश पर कम से कम 10 हजार रुपए और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए तक की बीमा राशि मिलती है. इस योजना में आप 1 महीना, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं. अगर आप प्रीमियम का पैसा देने से चूक जाते हैं तो आप 30 दिन के अंदर इसे चुका सकते हैं. इस योजना में निवेशक को लोन का फायदा भी मिलता है. अगर आप पॉलिसी खरीदने के बाद 4 साल तक प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो इसके बाद लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Business Idea – लहसुन की खेती से मालामाल होने का सुनहरा मौका,बिना देर किए जानिए कैसे करना है शुरू

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...