LPG SUBSIDY: आपकी जेब में इतने आयेगे पैसे,सरकार ने दोबारा शुरू की ये स्कीम

 
LPG SUBSIDY: आपकी जेब में इतने आयेगे पैसे,सरकार ने दोबारा शुरू की ये स्कीम

केंद्र सरकार ने आम आदमी की जेब को राहत देते हुए गैस सिलेंडर में सब्सिडी (LPG Subsidy)देने का ऐलान किया है। सरकार ने गैस सिलेंडर के ग्राहकों को 200 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपये बढ़ा दी गई थी।खबर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी (LPG) पर बजटीय सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) लगभग समाप्त होने के बाद अब वित्त वर्ष 2023 में केंद्र सरकार इसे वापस शुरू कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे लगभग 9 करोड़ लोगों को महंगे एलपीजी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

जून 2020 से नहीं आ रहा है LPG SUBSIDY का पैसा

बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी दो साल पहले ही बंद की जा चुकी है। साल 2020 में कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान सरकार ने जून से ही गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर रखा है। जून 2020 से रसोई गैस सब्सिडी के रूप में बैंक खातों में कोई सब्सिडी ट्रांसफर नहीं की गई है। हालांकि, उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत जिन लोगों को गैस सिलेंडर दिए गए थे, सिर्फ उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

क्या है प्लान?

माना जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने ग्लोबल लेवल पर कच्चे तेल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए H2FY22 और चालू वित्त वर्ष में ओएमसी की एलपीजी अंडर-रिकवरी को कवर करने के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता को आइेंटिफाइ किया है। नोमुरा ने अकेले Q1FY23 में एलपीजी पर OMCs की अंडर-रिकवरी 9,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है। इसके मुताबिक, पिछले साल H2 में, अंडर-रिकवरी 6,500-7,500 करोड़ रुपये थी।फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वित्त वर्ष 23 के लिए बजट आवंटन अपर्याप्त है। अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता होगी। लेकिन यह 40,000 करोड़ रुपये जितना अधिक नहीं हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- Ration Card: आज ही कर लें ये काम वरना आपकी एक गलती से मुफ्त का राशन हो जाएगा बंद



Tags

Share this story