Masoor Dal: 100 रुपये किलो बिकने वाली मसूर की दाल अब होगी सस्ती, सरकार ने उठाया ये कदम

 
Masoor Dal: 100 रुपये किलो बिकने वाली मसूर की दाल अब होगी सस्ती, सरकार ने उठाया ये कदम

Masoor Dal: 100 रुपये प्रति किलो बिकने वाली मसूर की दाल (Masoor Dal) अब आपको सस्ते दामों में मिलने वाली है. क्योंकि केंद्र सरकार ने इससे आज आयात शुल्क को घटाकर शून्य कर दिया है. इसके आलावा इस दाल पर लगे एग्री इन्फ्रा डेलवपमेंट सेस को भी घटाकर 10 फीसद कर दिया गया है. सरकार के इस कदम से लोगों की जेब पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को थोड़ी राहत मिलने वाली है.

आपको बता दें कि सरकार ने यह इसलिए उठाया है जिससे घरेलू स्तर पर सप्लाई को बढ़ावा मिल सके. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में इससे संबंधित अधिसूचना को सदन में रखकर इस पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका को छोड़कर किसी भी अन्य दस से आयातित मसूर दाल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 फीसद से घटाकर शून्य कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

बिजनेस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फिर उन्होंने बताया कि अमेरिका से आयातित मसूर दाल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 30 फीसद से घटाकर 20 फीसद कर दिया गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि मसूर दाल पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस को 20 फीसद की दर से घटाकर 10 फीसद कर दिया गया है. अब इससे दाल के दाम में कमी आएगी.

गौरतलब है कि एक अप्रैल को मसूर दाल की कीमत 70 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो कि इस समय 30 फीसद के इजाफे के साथ 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. दाल के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ना शुरू हो गया था. हालांकि अब कीमत में कमी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Covid की दूसरी लहर में पीएफ बना सहारा, 72 लाख से अधिक लोगों ने निकाला इतना पैसा

Tags

Share this story