Covid की दूसरी लहर में पीएफ बना सहारा, 72 लाख से अधिक लोगों ने निकाला इतना पैसा

 
Covid की दूसरी लहर में पीएफ बना सहारा, 72 लाख से अधिक लोगों ने निकाला इतना पैसा

Second Wave: कोरोना काल में लोगों की बचत काफी काम आई है. जिससे नौकरीपेशा वाले लोगों ने अपने काफी काम निपटाएं हैं. इस मुश्किल समय में लोगों के पीएफ और फंड के पैसे ने ही सारी जरूरतों को पूरा किया है. श्रम मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान यानि अप्रैल से जून तक 72 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपने पीएफ और फंड से पैसा निकाला है. जिसे 24 हजार करोड़ से अधिक की मदद से पूरा किया गया है.

दरअसल, श्रम मंत्रालय ने आज यानि रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि ‘ईपीएफओ कार्यालयों ने कुल 72.44 लाख दावों का निपटारा किया है. 01.04.2021 (यनि अप्रैल) से 30.06.2021 (जून)तक पीएफ सदस्यों को 24,897 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया गया है'.

WhatsApp Group Join Now

बिजनेस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/LabourMinistry/status/1419144664653783042

दरअसल, सरकार ने कोरोना काल में पैसे निकालने का ऑप्शन खाता धारकों के सामने रखा था. इस दौरान इलाज के वक्त सिर्फ तीन दिन में पैसे अकाउंट भेजे गए थे जिससे लोगों को परेशानी न हो. इसके अलावा जिन लोगों को कोरोना के दौरान नौकरी गंवानी पड़ी थी, उनके लिए भी पैसे निकालने का एक खास विकल्प बनाया गया था.

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान काफी लोगों को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा था. इस परेशानी वाली घड़ी में लोगों ने अपने पीएम के पैसे का काफी इस्तेमाल किया है. जिससे उन्होंने अपने जरूरी खर्चों को पूरा किया है.

ये भी पढ़ें: क्या आपको लेनी है Amul डेयरी की फ्रेंचाइजी? जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन और शुरू करें काम

Tags

Share this story