MSME Scheme: अब गोबर से बनेगा कागज, एमएसएमई ने तैयार की ये खास योजना

 
MSME Scheme: अब गोबर से बनेगा कागज, एमएसएमई ने तैयार की ये खास योजना

MSME Scheme: आप इस बात से पूर्णता वाकिफ होंगे कि हमारे देश भारत में गाय को माता माना जाता है। हमारे देश में गाय का जुड़ाव हिंदू आस्था से है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाय ना केवल धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी हुई है। अपितु या हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।वहीं अब इसी गौ माता के गोबर का प्रयोग कर आप अपना बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं।आपको बता दें कि गाय के MSME द्वारा गोबर से पेपर बनाने के प्लांट की स्थापना की जाने वाली है जिससे कि आसानी से पेपर का निर्माण किया जा सके।

MSME मंत्रालय ने तैयार की प्लांट बनाने की योजना

MSME मंत्रालय के अंतर्गत देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्लांट को लगाने की योजना बनाई जा रही है।आपको बता दें कि गाय के गोबर से कागज बनाने के लिए गाय के गोबर के साथ-साथ कागज के कुछ टुकड़ों का प्रयोग किया जाएगा। जिससे कि कागज आसानी से बनाया जा सके।

MSME Scheme: अब गोबर से बनेगा कागज, एमएसएमई ने तैयार की ये खास योजना
Source- PixaBay

क्या होगा इसमें गाय के गोबर का मूल्य

यदि आप इस गाय के गोबर से पेपर बनाने वाले व्यवसाय में रुचि रखते हैं तो आपको बता दें कि इस प्रकार गोबर ₹5 प्रति किलो में मिलेगा। इस स्कीम के माध्यम से गरीब किसान को दोहरा लाभ होगा। वह अपनी खेती से तो मुनाफा कमाएंगे ही साथ ही साथ वे अपने मवेशियों के गोबर के भी पैसे पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now

कितनी आयेगी लागत और कितनी होगी कमाई

गोबर की सहायता से कागज बनाने वाले व्यवसाय की स्थापना हेतु लगभग 1500000 रुपए तक का खर्च आता है। वहीं दूसरी और एक प्लांट के माध्यम से एक लाख कागज के बैगों का निर्माण किया जा सकता है।एक बैग कीमत मार्केट में 35 से 40 रूपये के बीच होती है यानी कि 20 से 25 लाख का मुनाफा। आपको बता दें कि इस प्रकार के प्लांट लगाने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे उन लोगों को बढ़ावा दिया जा सके जो इस योजना से अथवा इस प्लांट से जुड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस पेड़ को लगाकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, एक बार लगाने के बाद देगा तगड़ा मुनाफा

Tags

Share this story