Mustard Oil: आ गई मौज! सरसों के तेल में आई गिरावट, इतने क्विंटल गिर गए रेट - जल्दी करें खरीदारी

 
Mustard Oil: आ गई मौज! सरसों के तेल में आई गिरावट, इतने क्विंटल गिर गए रेट - जल्दी करें खरीदारी

Mustard Oil: पूरी दुनिया में इस समय महंगाई का दौर चल रहा है, भारत भी इससे अछूता नहीं है. पेट्रोल-डीज़ल, सोना-चांदी सभी के रेट आसमान छू रहे है. लेकिन सरसों के तेल में आई है गिरावट, जी हां एक समय में सरसों का तेल (Mustard Oil) आसमान छू रहा था. महंगाई के इस दौर में सेवाओं और वस्तुओं की खरीद के लिए पहले से ज्यादा दाम देने पड़ रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय मार्केट (International Market) में तेजी के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर बनी हुई है. इस कारण तेल तिलहन बाजार में बीते शुक्रवार को सरसों तेल तिलहन की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार, सरसों तिलहन की कीमत अब 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. यानि की सरसों में गिरावट दर्ज हुई है.

WhatsApp Group Join Now

मूंगफली के लिए अब आपको अपनी जेब से 6,725 – 6,820 रुपये प्रति क्विन्टल की क़ीमत चुकानी होगी. मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल की अबसे नई कीमत 2,570 – 2,760 रुपये प्रति टिन है. दादरी में सरसों तेल की कीमत 14,900 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि, सरसों पक्की घानी की कीमत 2,355-2,430 रुपये प्रति टिन की है.

सरसों कच्ची घानी (Sarso Kacchi Ghani)के लिए 2,405-2,505 रुपये प्रति टिन देने होंगे. तिल तेल मिल डिलिवरी के लिए 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से आपको पैसे देने होंगे. सोयाबीन तेल (Soyabean Oil) मिल डिलिवरी के लिए 15,900 रुपये प्रति क्विंटल तक के दाम आपको चुकाने पड़ेंगे.

आपको बताते चलें कीपामोलिन आरबीडी (RBD) की कीमत 15,800 रुपये प्रति क्विंटल है. सोयाबीन दाना (Soyabean Dana) की कीमत 7,725-7,775 रुपये प्रति क्विंटल है. सोयाबीन लूज (Soyabean Loose) 7,425-7,525 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाज़ार में बिक रहा है. मक्का खल (सरिस्का) के लिए आपको अब 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तक खर्च करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़े: Summer Business Idea: बंपर कमाई! गर्मियों में पानी से कर सकते है मोटी कमाई, ऐसे शुरू करें बिजनेस

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story