Mutual Funds: रूस- यूक्रेन के युद्ध में Investors के डूब रहे हैं पैसे, पढ़े विस्तार से
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में अब दुनियाभर के व्यापार पर काफ़ी गहरा असर पड़ रहा हैं। अब Mutual Funds में इन्वेस्ट करने लोगों को अपने पैसा डूबता नजर आ रहा हैं। रूस के इस एक्शन ने कैपिटल मार्केट दहला कर रख दिया हैं। घरेलू शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। आज इंट्राडे सेंसेक्स भी करीब 2,000 अंक तक टूट गया हैं।
वहीं निफ्टी भी 16,500 के साथ काफी नीचे आया हैं। इक्विटी मार्केट में यह गिरावट पिछले कई दिनों से चल रही है और इसी बीच निवेशकों के साथ कई लाख करोड़ साफ हो गए हैं। कल की गिरावट में ही निवेशकों को 8 लाख करोड़ का झटका लगा था। जियोपॉलिटिकल रिस्क आगे भी जारी रहने की आशंका हैं। ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी पैसा डूबने का डर बना हुआ है।
नए निवेशक को क्या करना चाहिए ?
अगर नए निवेशक हैं तो आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत होगी। बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं, तो एक ही बार में ही अपना पूरा का पूरा पैसा म्यूचुअल फंड में न लगाएं। बल्कि आप अपने निवेश को 3 हिस्से में बांट सकते हैं। जिससे नए निवेशक अपने 40 प्रतिशत के फंड के साथ अभी SIP शुरू कर सकते हैं।
एकमुश्त निवेश का प्लान है ?
म्यूचूअल फंड में अगर आप एकमुश्त निवेश करने का प्लान हैं, तो रिस्क और टाइम होरिजॉन के बेस पर सही फंड का चुनाव कर लें। रिस्क लेने वाले निवेशकों को अभी 50 फीसदी से ज्यादा फंड मिडकैप और स्मालकैप फंड में आप डाल सकते हैं। लेकिन रिस्क लेने की क्षमता आपमें कम है तो आप लार्जकैप या लर्ज एंड मिडकैप पर ही फोकस करें।
जानते हैं क्या SIP ?
BPN फिनकैप के डायरेक्टर “एके निगम” का कहना है कि अगर आपने पहले से ही म्यूचुअल फंड में सिसटमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान किया हुआ हैं। तो आपको घबराकर यूनिट भुनाने की कोई जरूरत नहीं हैं। इससे आपका नुकसान भी हो सकता है। जियोपॉलिटिकल रिस्क या बाजार के लिए जो भी फैक्टर निगेटिव हैं, ज्यादातर ग्लोबल फैक्टर हैं। घरेलू स्तर पर मार्केट को लेकर लंबी अवधि में चिंता नहीं करनी चाहिए ।
यह भी पढ़े: खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी
यह भी देखें: