NATIONAL PENSION SYSTEM: PFRDA ने किया इस योजना में बड़ा बदलाव,जानिए कितना होगा फायदा

 
NATIONAL PENSION SYSTEM: PFRDA ने किया इस योजना में बड़ा बदलाव,जानिए कितना होगा फायदा

NATIONAL PENSION SYSTEM: अपने अच्छे बुढ़ापे की चिंता सभी को सताती रही है। अगर आप भी अपना बुढ़ापा सुरक्षित करना चाहते है और सोच रहे है की पैसे कि दिक्कत का सामना न करना पड़े तो आज से प्लानिंग शुरू कर दें। रिटायरमेंट (Retirement) के लिए पैसे बचाने की शुरुआत नौकरी शुरू होने के दिन से कर देनी चाहिए। दरअसल, आप जितनी जल्दी सेविंग्स की शुरुआत करते है, उतना ही रिटायरमेंट तक आपको अधिक पैसा मिलेगा. रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपके पास बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं जैसे EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह की जरूरत पड़ती है।लेकिन हाल ही में PFRDA ने NPS के कुछ नियमों में बदलाव किया है इसलिए निवेश से पहले उन नियमों को जरूर जान लें।

क्या है NPS योजना

नेशनल पेंशन सिस्टम एक सरकारी पेंशन योजना है, जिसमें इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल किया गया है. NPS को सरकार की तरफ से गारंटी भी मिलती है। रिटायरमेंट के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए आपको इस योजना में निवेश जरूर करना चाहिए।

आज से लागू हुआ ये नियम

आज से POPs को ट्रेल कमीशन के भुगतान का नियम लागू हो गया है।इस नियम के तहत POPs के साथ जुड़े सब्सक्राइबर्स के डी-रेमिट योगदान के लिए एनपीएस में जमा की जाने वाली राशि का 0.20 फीसदी ही ट्रेल कमीशन के रूप में लिया जाएगा। यह न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये हो सकता है। लागू शुल्क यूनिट कटौती द्वारा वसूल किए जाएंगे।आपको बता दें कि PFRDA ने ट्रेल कमीशन पर जानकारी देते हुए कहा कि एनपीएस (NPS) खातों की सोर्सिंग के लिए किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों को देखते हुए POPs के समर्थन के लिए यह निर्णय लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

शुरू हुई डी-रेमिट सुविधा

हाल ही में पीएफआरडीए ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स के डी-रेमिट सुविधा शुरू की है, जिसके माध्यम से सभी सब्सक्राइबर्स वर्चुअल आईडी बनाकर अपनी इच्छा के मुताबिक एनपीएस में योगदान दे सकते हैं। यह स्टेटिक वर्चुअल आईडी पीआरएएन (PRAN)से लिंक होता है।इस सुविधा के अनुसार यदि ट्रस्टी बैंक सुबह 9.30 बजे से पहले योगदान प्राप्त करता है, तो इस सुविधा के कारण यह उसी दिन एनएवी में दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें: House Building Advance- कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानिए क्या लिया फैसला और कितना होगा फायदा?

Tags

Share this story