New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने जा रही है सरकार, डिजाइन की तस्वीरें की जारी, देखें पूरी जानकारी

 
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने जा रही है सरकार, डिजाइन की तस्वीरें की जारी, देखें पूरी जानकारी

New Delhi Railway Station: भारत के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने की दिशा में महत्पूर्ण कदम उठाते हुए रेल मंत्रालय ने New Delhi Railway Station को आधुनिक बनाने का फैसला लिया है. नई दिल्ली रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने की प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीरें रेल मंत्रालय हाल ही में जारी की हैं. यह तस्वीर इतनी शानदार है कि इनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन किसी भव्य इमारत से कम नहीं लगता. इसके आगे मॉल और एयरपोर्ट भी फीके नजर आ रहे हैं. इससे पहले अत्याधुनिक रूप में बनने वाले फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी रेल मंत्रालय जारी कर चुका है.

रेल मंत्रालय का कहना है कि पुनर्विकसित होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ ऐसा दिखेगा. मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'एक नए युग की शुरुआत! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन.

New Delhi Railway Station

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1565898921997729796?s=20&t=-Jb7NcntN6Zd1EyLu_DODQ

ये है इतिहास

वर्ष 1903 में महज दो प्लेटफार्म के साथ इस रेलवे स्टेशन को आम यात्रियों के लिए खोला गया था. ग्रीक रोमन, कौथिक, भारीतय-इस्लामिक वास्तुकला के अनुपम उदाहरण वाली इस इमारत को मुगलकाल के प्राचीन वास्तुशिल्प के आधार पर बनाया गया था. हालांकि तीन साल पहले तक स्टेशन की इमारत लाल रंग की थी, वर्ष 2016 में स्टेशन का नवीनीकरण हुआ तो भव्यता वैसी ही रही सिर्फ इमारत पर गेरुआ रंग चढ़ गया. लेकिन अब ये इमारत सिर्फ इतिहास के पन्नों में दिखेगी.

WhatsApp Group Join Now

क्या क्या होंगी सुविधाएं

रेल मंत्रालय ने पुर्विकसित होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है. हालांकि, माना जा रहा है कि यहां पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं ही मिलेंगी. यहां कैफेटेरिया से लेकिर यात्रियों के लिए आधुनिक विश्राम घरों की सुविधा होगी.

कब काम होगा शुरू

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर साल के अंत तक काम शुरू होने की संभावना है. हालांकि, रेल मंत्रालय की ओर से अभी इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : मौका: अपनी छत पर बिल्कुल में Free लगवाएं सोलर पैनल, सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, ऐसे करें आवेदन

Tags

Share this story