New Pension Scheme: बदल गया है पेंशन स्कीम का तरीका, जानें क्या है अंशदान करने के आसान टिप्स

New Pension Scheme: भारत सरकार ने पेंशन से जुड़ी कई योजनाएं लागू की हैं। इसमें आए दिन संशोधन होता रहता है और इस बार कुछ नया आपको जानने को मिलेगा। पेंशन को नियामक पीएफआरडीए की दो पेंशन योजनाएं हैं जिनके अंशधारक अब UPI से अपना अंशदान कर सकते हैं। पेंशन कोष नियामक एंव विकास प्राधिकरण (PFRDA) की तरफ से 12 अगस्त को एक जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय पेंशन व्यवस्था और अटल पेंशन योजना के खाताधारक अपने स्वैच्छिक अंशदान को IMPS/NEFT/RTGS के जरिए नेटबैंकिंग खाते से भेज सकते हैं। इसके अलावा इस अंशदान को करने के लिए UPI भी किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं New Pension Scheme को लेकर पीएफआरडीए ने क्या कहा? और इस अंशदान को करने के स्टेप्स क्या हैं?
न्यू पेंशन स्कीम में कैसे कर सकते हैं अंशदान?

New Pension Scheme को लेकर PFRDA ने बताया कि अब अंशदान करने का प्रोसेस सुगम बन गया है। यूपीआई के जरिए भी आप धनराशि को जमा कर सकते हैं। एनपीएस योजना संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए संचालित होती है। एपीवाई असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ये सुविधा होती है। पेंशन कोष नियामक के अनुसार, सुबह 9.30 बजे के पहले जो अंशदान प्राप्त होगा तो निवेश उसी दिन का माना जाएगा। इसके बाद मिलने वाली राशि अगले दिन की गणना में मानी जाएगी। वर्चुअल खाता संख्या का निर्माण और यूपीआई हैंडल के जरिए इसे कैसे करना है, उसे हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है-
- सीआरए प्रणाली पर ईएनपीएस वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करें। प्रोटियन सीआरए: https://cra-nsdl.com/CRA/ और केफिनटेक सीआरए: https://nps.kfintech.com/ ये दो अलग-अलग वेबसाइट्स हैं।
- PRAN को सत्यापित करने के लिए अपना विवरण प्रदान जरूर करें। जिसमें आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सबमिट करके उसमें ओटीपी जो आया है उसे जमा करें।
- इसमें आप खाता टियर या चयन करें जिसके लिए वर्चुअल खाता बनाया जाना है। इसमें कुछ तरह की चीजें लिखी होती हैं जिसमें आपको अपनी सहमति देनी होती है।
- जनरेट वर्चुअल अकाउंट पर क्लिक करना होगा, ट्रस्टी बैंक को अनुरोध अग्रेषित करें। एक पावती संख्या प्रदर्शित होती है। हर टियर प्रकार के लिए अलग संख्या बन जाती है।
- PRAN को धनराशि भेजने के लिए UPI हैंडल में, 15 अंकों का वर्चुअल खाता संख्या दर्ज करें। जो PFRDA.15digitVirtualAccount@axisbank पर क्लिक करके करना होता है।
- अगर किसी काम के दिन पर टी-डे पर सुबह 9.30 बजे धन का प्राप्त होता है तो उसी दिन एनवी। सुबह 9.30 बजे के बाद प्राप्त होने वाले अंशदान को अगले दिन पर निवेश समझा जाता है।
इसे भी पढ़ें: Share Market Tips: हजारों में पहुंचा इस कंपनी का 270 रुपये का शेयर, इतनी जल्दी मुनाफा कैसे होता है?