अब ना बेरोजगारी की चिंता ना महंगाई का झंझट, इस बिजनेस से कमा सकते हैं महीने के 1 लाख रुपये

 
अब ना बेरोजगारी की चिंता ना महंगाई का झंझट, इस बिजनेस से कमा सकते हैं महीने के 1 लाख रुपये

अगर आप भी कोई नया बिज़नेस या स्टार्ट अप शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको एक खास बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं, जिसे शुरू कर नौकरी से कहीं गुना ज्यादा की कमाई कर सकते हैं, यहां इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

कोई भी नया बिज़नेस शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूरी है, हम आपको एक ऐसे खास बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिसे शुरू कर आप रोजाना के 4000 रुपये कमा सकते हैं। यानी की महीने के लाख रुपये तक की कमाई।

केले के चिप्स बनाने का बिजनेस

केले के चिप्स सेहत के लिए अच्छे होते हैं, इसके साथ ही इन चिप्स को लोग व्रत में भी खाते हैं। केले के चिप्स आलू के चिप्स से अधिक प्रचलन में हैं, जिसकी वजह से ये चिप्स अधिक मात्रा में बिकते भी हैं।

केले के चिप्स का मार्केट साइज़ छोटा है, जिसके कारण बड़ी ब्रांडेड कंपनियां केले के चिप्स नहीं बनाती हैं, और यही वजह है की केले के चिप्स बनाने के बिज़नेस का ज्यादा अच्छा स्कोप है।

WhatsApp Group Join Now
अब ना बेरोजगारी की चिंता ना महंगाई का झंझट, इस बिजनेस से कमा सकते हैं महीने के 1 लाख रुपये

केले के चिप्स बनाने का प्रोसेस

केले के चिप्स बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनरी प्रयोग में लायी जाती है और कच्चे माल के तौर पर मुख्य रूप से कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल एवं अन्य मसाले उपयोग में लाये जाते हैं. कुछ प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट इस प्रकार से है.

केले के चिप्स बनाने की मशीन

इस मशीन को रखने के लिए आपको कम से कम 4000 5000 sq. fit की जगह की जरूरत होगी। ये मशीन आपको 28 हजार से लेकर 50 हजार तक में मिल जाएगी।

50 किलो चिप्स बनाने का कितना खर्च

अब ना बेरोजगारी की चिंता ना महंगाई का झंझट, इस बिजनेस से कमा सकते हैं महीने के 1 लाख रुपये

50 किलो chips बनाने के लिए कम से कम 120 किलो कच्चे केलो की ज़रुरत होगी, 120 किलो कच्चे केले आपको लगभग 1000 रुपए में मिल जाएंगे। इसके साथ ही 12 से 15 लीटर तेल की ज़रुरत होगी। 15 लीटर तेल 70 रुपए के हिसाब से 1050 रुपए का होगा। चिप्स फ्रायर मशीन 1 घंटे में 10 से 11 लीटर डीजल कंज्यूम करती है। 1 लीटर डीजल 80 रुपए के हिसाब से 11 लीटर का होता है जो कि 1000 रुपए का पड़ेगा। नमक और मसाले का ज़्यादा से ज़्यादा 200 रुपये तो 3200 से 4000 रुपए में 50 किलो चिप्स बनकर तैयार हो जाएगें। मतलब एक किलों के चिप्स का पैकेट पैकिंग कॉस्ट मिलाकर 70 रूपए का पड़ेगा, जिसको आप आसानी से ऑनलाइन या किराना स्टोर पर 90 से 100 रुपए किलो बेच सकते है।

1 लाख रुपए का प्रॉफिट

अगर 1 किलो पर 10 रुपए का प्रॉफिट भी सोचें तो आप दिन के 4000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं, यानी की महीने में आपकी कंपनी 25 दिन भी काम करती है तो आप एक महीने में 1 लाख रुपए कमा सकते है।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब महंगाई भत्ता मिलेगा 31 फीसदी

Tags

Share this story

From Around the Web

Icon News Hub