Post Office में 70 रुपए से खुलवाएं आरडी खाता, मैच्योरिटी पर मिल सकता है इतना लाभ
Post Office Scheme: आजकल कई प्रकार की ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिसमें छोटी राशि जमा करने पर अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. सरकार द्वारा भी ऐसी विभिन्न योजनाएं समय-समय पर चलाई जाती हैं. इसी तरह भारतीय डाक विभाग द्वारा भी कम जमा पर अधिक लाभ कमाया जा सकता है.
हाल ही में भारतीय डाक विभाग द्वारा भी ऐसी एक बचत योजना "डाकघर रिकरिंग डिपॉजिट जमा खाता" की शुरुआत की गई है. डाकघर की इस बचत योजना में ब्याज की दर तीन महीने के अनुसार जोड़ी जाती है. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि, इसमें बच्चों के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है.
RD खाता खोलने के लिए पात्रता
- डाकघर द्वारा शुरू की गई 'डाकघर रिकरिंग डिपॉजिट जमा खाता' योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक खाता खुलवा सकता है.
- इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 3 वयस्कों का एकल या संयुक्त खाता खुलवाने की अनुमति देती है.
- इसके अतिरिक्त अवयस्क नागरिकों का खाता अभिभावकों की ओर से खोला जा सकता है.
- 10 वर्ष से अधिक आयु का बच्चा भी खाता खुलवा सकता है.
- इस योजना के तहत खाते में मासिक जमा की न्यूनतम राशि ₹100 निर्धारित की गई है.
RD जमा खाता के तहत मिलेगा इतना लाभ
यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों का इस योजना के तहत डाकघर रिकरिंग डिपॉजिट जमा खाता खुलवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें स्वयं को अभिभावक के रूप में लिस्टेड करवाना अनिवार्य है. इसके बाद जो भी माता-पिता अपने बच्चा का आरडी खाता खुलवाते हैं, उन्हें प्रतिदिन ₹70 यानी कि कुल ₹2100 प्रति माह जमा करने होंगे.
इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की है. इस प्रकार 5 वर्ष के अंत में आरडी खाता परिपक्व होने पर माता- पिता के खाते में 1,26,000 रुपए हो जाएंगे. इसकी बात तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज को भी शामिल किया जाएगा.
आपको बता दें, साल 2020 से आरडी खातों पर 5.8% दर से ब्याज दिया जा रहा है. इस दर के अनुसार 5 वर्ष के अंत में ब्याज की राशि ₹20000 हो जाएगी. इस प्रकार खाताधारक की आरडी खाते के अंतर्गत कुल 146000 रुपए की राशि हो जाएगी.