Post Office Scheme: डाक घर की ऐसी स्कीम, जिससे हर महीने इनकम मिलने का वादा ?

 
Post Office Scheme: डाक घर की ऐसी स्कीम, जिससे हर महीने इनकम मिलने  का वादा ?

भारत के पोस्ट ऑफिस हर बार कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता अपने आप खींची चली आती है। डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके साथ कभी धोखा धड़ी नहीं हुई हैं। अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है, तो यह स्कीम आपके लिए ही है। बिना जोखिम के अगर आप हर महीने गारंटीड इनकम का ऑप्‍शन तलाश कर रहे हैं|

तो पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम में निवेश कर सकते है। इस स्‍कीम में एकमुश्‍त डिपॉजिट करने पर आपको हर महीने गारंटीड इनकम मिलनी शुरू हो जाती है। इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता हैं। MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करने की जरूरत होती हैं। इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है. यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलनी शुरू हो जाएगी। कम से कम 1,000 रुपये से यह अकाउंट डाक घर की किसी भी ब्रांच में आप खुलवा सकते है।

WhatsApp Group Join Now

MIS Calculator: 3 लाख जमा पर हर साल मिलेंगे 19,800 रु
MIS Calculator के मुताबिक, अगर कोई भी व्‍यक्ति 3 लाख रुपये के अमाउंट से एकमुश्‍त जमा के साथ यह सिंगल अकाउंट खुलवाता है, तो उसे मैच्‍योरिटी के बाद अगले पांच साल में उसे हर साल 19,800 रुपये की इनकम अगले पांच साल तक होगी शुरू हो जाएगी। यानी, हर महीने आपको 1,650 रुपये मिलेंगे इस तरह, आपको पांच साल में 99,000 रुपये कुल ब्‍याज मिलेगा. पोस्‍ट ऑफिस की MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा हैं।

Post Office Scheme: डाक घर की ऐसी स्कीम, जिससे हर महीने इनकम मिलने  का वादा ?
Source- The Indian Express

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक देखा जाए तो , POMIS स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये के निवेश के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं। सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह के अकाउंटस खुलवाया जा सकता है, सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। MIS में ब्‍याज का भुगतान हर महीने होता है, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता हैं।

प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर पर कितना चार्ज लगेगा ?
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के हिसाब से देखा जाए तो , MIS की मैच्‍योरिटी पुरे पांच साल की होती है, इसमें प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर हो सकता है। हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप अपने पैसे निकाल सकते हैं। नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में अगर आप अपना पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा। अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएग।

POMIS अकाउंट को कैसे खोले ?
MIS अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आपको 2 पासपोर्ट साइज के अपने फोटोग्राफ देने होंगे। एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल भी मान्‍य होंगे। ये डॉक्युमेंट लेकर आपको पोस्‍ट ऑफिस में जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरना होगा। इसे आप आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है, फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा। यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा राशि जमा करनी होगी।

Post Office Scheme: डाक घर की ऐसी स्कीम, जिससे हर महीने इनकम मिलने  का वादा ?
Image Credit: Wikimedia

जानिए क्या हैं POMIS के खास फीचर ?

MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
मैच्योरिटी यानी पांच साल पुरे होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है
MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं, इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर बाँट दिया जाता है।
ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं.

यह भी पढ़े : PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसान योजना की लिस्ट में नहीं हैं आपका नाम, तो ऐसे करे रजिस्ट्रेशन 

यह भी देखें :

https://youtu.be/fByYe7bkl5o

Tags

Share this story