Pan Card: अगर है एक से ज्यादा पैन कार्ड तो तुरंत कर लें ये काम, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना

 
Pan Card: अगर है एक से ज्यादा पैन कार्ड तो तुरंत कर लें ये काम, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना

Pan Card एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो आर्थिक लेनदेन से लेकर अन्य ज़रूरी कामों के लिए उपयोग में आता है . लेकिन कई लोग कई गलत फायदा उठाने के लिए एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवा लेते हैं. और फिर बाद में पछताते हैं आज हम आपको एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाने से क्या नुकसान होते हैं उसके बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए करते हैं शुरू.

एक से ज्यादा है Pan Card होने पर क्या करें?

अगर किसी व्यक्ति के नाम से एक से ज्यादा पैन कार्ड है. तो उसे बिना वक्त गंवाए एक पैन कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए. क्योंकि आप अगर नहीं बताते हैं तो इसका आपको काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके लिए पैन कार्ड धारक को पैन कैंसिल करने का आवेदन करना होगा. इसके साथ ही जिन पैन कार्ड को निरस्त किया जाना है, उसकी डिटेल फॉर्म में आयटम नंबर 11 में भरनी चाहिए. और उसकी कॉपी भी लगानी होगी.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Pan Card: अगर है एक से ज्यादा पैन कार्ड तो तुरंत कर लें ये काम, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना
Image Credits: Flickr

इतना है जुर्माना

अगर आप पैन कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं तो आप पर 10 हजार रुपये तक जुर्माना भी लग सकती है. इसलिए जुर्माने से बचें और टेंशन फ्री रहें. और इस खबर को जनहित में शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Pan Card में अगर हो गईं हैं ये गलतियां तो ना करें चिंता, घर बैठे ऐसे करें सुधार, देखें पूरी प्रक्रिया

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story