Paytm Share: भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्यों कहां Paytm के शेयर खरीदो ?

 
Paytm Share: भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्यों कहां Paytm के शेयर खरीदो ?

Paytm Share: भारत में पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल हर दूसरा व्यक्ति करता है. छोटी से छोटी दुकानो ने भी Paytm के स्कैननर लगे हुए है. लेकिन पेटीएम के शेयर (Paytm Share Update) में बिकवाली जारी है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने पेटीएम के शेयर में और ज़्यादा गिरावट की आशंका जताई है.

BharatPay के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर का ट्वीट

लेकिन भारतपे (BharatPay) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने ट्वीटर पर निवेशकों को पेटीएम (Paytm) के शेयर खरीदने की सलाह दी है. अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर लिखा कि पेटीएम (Paytm) का शेयर चीखकर खरीदने को कह रहा है. लेकिन ट्वीटर पर लोगों को यह बात रास नही आ रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Ashneer_Grover/status/1504386218108211201?s=20&t=kCDkk2uTSAy289jSvNbFbQ

कितनी वैल्यू लगी है मार्केट में

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पेटीएम का शेयर खरीदने का यही सबसे अच्छा मौका है. सिर्फ फंड से 4.6 अरब डॉलर जुटाए गए थे. कैश इन हैंड करीब 1.5 अरब डॉलर होने चाहिए. इसकी कुल वैल्यू 7 अरब लगी थी. ऐसे में 600 रुपये के मार्केट प्राइस (Market Price) पर, बाजार यह कह रहा है.

ट्वीटर पर लोगों पसंद नही आया

पिछले 10 सालों में 3.1 अरब डॉलर खर्च करके 5.5 अरब डॉलर की वैल्यू बनाई गई है. यह बैंक के FD रेट से भी बेहद कम है, इसे खरीदे लें. लेकिन निवेशकों को अशनीर ग्रोवर की ये सलाह पसंद नही आई है. जिसकी वजह ये है कि पेटीएम (Paytm) के शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है. पेटीएम का आईपीओ प्राइस 2,150 रुपये था जो अब 600 रुपये के नीचे 597 रुपये पर के भाव पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े: Share Market: आज अपने रंग में रंगा बाजार, Subex और Sail समेत इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/8Tbd7pOosAU

Tags

Share this story