Pension Loan Scheme: पेंशन लोन से रिटायर्ड लोग पूरी कर सकेंगे अपनी जरूरतें, जानें कैसे करना है अप्लाई

 
Pension Loan Scheme: पेंशन लोन से रिटायर्ड लोग पूरी कर सकेंगे अपनी जरूरतें, जानें कैसे करना है अप्लाई

Pension Loan Scheme: भारतीय स्टेट बैंक पेंशन ऋण योजना के तहत SBI बैंक पेंशन धारकों को लोन देने की फैसिलिटी देता है। पेंशनर्स के लिए शुरू हुई ये सुविधा बिल्कुल पर्सनल लोन की तरह होती है। रिटायर होने के बाद बुढ़ापे में जिम्मेदारियां तो पूरी हो जाती हैं लेकिन कभी कभी पर्सनल लोन की जरूरत हो जाती है। ऐसे में अगर आपके पास कोई साधन नहीं है तो पेंशनर्स इस लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। किसे कितना लोन मिलना है ये उस बात पर निर्भर करता है कि उनके अकाउंट में कितनी पेंशन आती है।

Pension Loan Scheme कैसे अप्लाई करें

अगर आप रिटायर्ड हैं और पेंशनर भी हैं लेकिन कुछ बड़े अमाउंट की जरूरत है तो घबराएं नहीं। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए Pension Loan Scheme लेकर आई है। चलिए आपको बताते हैं इसके लिए कैसे अप्लाई करना है?

Pension Loan Scheme: पेंशन लोन से रिटायर्ड लोग पूरी कर सकेंगे अपनी जरूरतें, जानें कैसे करना है अप्लाई
Image Credit:- unsplash
  1. SBI से पेंशन लोन के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र न्यूनतम 60 और अधिकतम 76 से कम होनी चाहिए।
  2. पेंशन का भुगतान करने के लिए आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में होना चाहिए।
  3. पेंशनभोगी को ये भी लिखकर देना होगा कि लोन की अवधि के समय, ट्रेजरी को दिए अपने अधिदेश में कोई संशोधन नहीं होगा।
  4. ट्रेजरी को लिखित देना होगा कि जब तक बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी ना हो तब तक पेंशनभोगी किसी दूसरे बैंक में अकाउंट नहीं खोलेगा ना ही वो किसी दूसरे लोन के लिए अप्लाई करेगा।
  5. लोन को चुकाने की अवधि 72 महीने है। इसे 78 वर्ष की आयु से पहले हर हाल में चुकाने का नियम है।

इस पेंशन लोन की खासियत ये है कि इसमें प्रोसेसिंग फीस बहुत कम होती है। लोन मिलने के प्रोसेस में देरी नहीं होती है और ना ही बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स की ही जरूरत होती है। लोन अदा करने के लिए पेंशनर्स को EMI का विकल्प भी दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: PM Mudra Yojana: सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, पूरे निवेश का सिर्फ 25 फीसदी आएगा खर्च, जानें क्या है सरकारी स्कीम

Tags

Share this story