Pension Scheme Update: बल्ले-बल्ले! अब बुढ़ापे की चिंता को करें बाये-बाये, इस योजना में मिल रहीं है पेन्शन

 
Pension Scheme Update: बल्ले-बल्ले! अब बुढ़ापे की चिंता को करें बाये-बाये, इस योजना में मिल रहीं है पेन्शन

Pension Scheme Update: भारत में चिंतित व्यक्ति अधिक मात्रा में है, जिसकी वजह से भारतीय नौजवान अपने वर्तमान की छोड़ भविष्य में बुढ़ापा कैसा रहेगा उसकी फ़िक्र करने लग जातें है. लेकिन केंद्र सरकार हमारे देश के युवाओं को इस तरह की चिंताओ से बाहर निकालने के लिए कई अथक प्रयास किए है.

अब इसी तरह की चिंताओं की वजह से भारत सरकार ने देश के युवकों का भविष्य में बुढ़ापा कैसे बीतेगा वो तय करने के लिए एक अहम फैसला लिया है. ऐसे लोगों को अब चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है. इसको लेकर सरकार की ओर से कई योजनाएं भी चलाई जा रही है. केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) चिंतित व्यक्तियों के लिए एक शानदार विकल्प के तौर पर मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत कम निवेश पर बुढ़ापे में आपको 5 से 10 हजार की पेंशन मुहैया करवाई जाएगी. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इसके तहत बुढ़ापे में दोनो पति-पत्नी को दस हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है. इस योजना में आवेदन देने वालों की की उम्र 18 से 40 साल से कम की होनी चाहिए.

Pension Scheme Update: बल्ले-बल्ले! अब बुढ़ापे की चिंता को करें बाये-बाये, इस योजना में मिल रहीं है पेन्शन
Source- PixaBay

वहीं केंद्र की इस योजना में कुल 20 साल तक निवेश करना होगा. इसके बाद 60 की उम्र में आपको हर महीने पेंशन स्वरूप यह धन राशि मिलती रहेगी. 18 साल की उम्र से हर महीने 210 रुपये का निवेश करने पर 5000 रुपये हर महीने पेंशन मिलनी शुरू हो जाएंगी. वहीं हर महीने 42 रुपये निवेश करने पर 60 केवल 1000 रुपये महीने पेंशन का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway : स्टेशन मास्टर्स का बड़ा ऐलान, 31 मई को हो सकती हैं पूरे भारत की ट्रेनें बंद

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story