Personal Loan: अब पैसों की चिंता छोड़ो, यहां से मिलेगा 10 सेकेंड में पर्सनल लोन, जानें कौन सी बैंक दे रही सुविधा

 
Personal Loan: अब पैसों की चिंता छोड़ो, यहां से मिलेगा 10 सेकेंड में पर्सनल लोन, जानें कौन सी बैंक दे रही सुविधा

Personal Loan: लोगों को तुरंत पर्सनल लोन की जरुरत अब HDFC बैंक पूरी करेगा। दरअसल काफी समय से लोन लेने के लिए काफी दस्तावेज और फॉर्मेलिटीज पूरी करनी पड़ती थी। अब एक ऐसा तरीका निकाला गया है जिससे पर्सनल लोन देने में ज्यादा फॉर्मेलिटीज की जरुरत नहीं पड़ेगी।

कैसे 10 सेकेण्ड में मिल पाएगा Personal Loan

प्राइवेट बैंक इन दिनों लोन देने के लिए काफी उत्साहित हैं। अब बिना ज्यादा फॉर्मेलिटीज के आपको लोन आसानी से मिल पाएगा। HDFC Bank 10 सेकेंड में पर्सनल लोन देने की तैयारी कर रहा है। प्राइवेट सेक्‍टर के दिग्‍गज बैंक को उम्‍मीद है कि इससे वह अपनी सेवाएं ज्‍यादा लोगों तक पहुंचा पाएगा। पर्सनल लोन सेगमेंट में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ा है। इसमें सेल्‍फ एम्‍प्‍लॉयड लोगों को लाया जाएगा। अक्‍सर इनकी क्रेडिट हिस्‍ट्री के बारे में पता नहीं होता है। सेल्‍फ एम्‍प्‍लॉयड कस्‍टमर कुल बाजार का सिर्फ 5 प्रतिशत हैं।

WhatsApp Group Join Now
Personal Loan: अब पैसों की चिंता छोड़ो, यहां से मिलेगा 10 सेकेंड में पर्सनल लोन, जानें कौन सी बैंक दे रही सुविधा
Image Credit: HDFC Bank/ Twitter

एचडीएफसी बैंक 10 सेकेंड में कस्टमर्स को लोन की पेशकश कर रहा है। वह इस तरह की पेशकश करने वालों में पहला बैंक है। पिछले छह साल से बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को यह सुविधा दे रहा है। इस साल के अंत तक बैंक पर्सनल लोन सेगमेंट में सभी के लिए इस पेशकश की शुरुआत करेगा। इस प्राइवेट बैंक के 1.20 करोड़ प्री-अप्रूव्‍ड लोन कस्‍टमर हैं। इसके लिए उसे भारतीय रिजर्व बैंक से कंडीशनल अप्रूवल मिल चुका है। अब पर्सनल लोन लेने वालों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। झटपट 10 सेकेण्ड में पर्सनल लोन मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Digital Payment: लोन वसूलने के नाम पर कंपनियां नहीं कर सकेंगी प्रताड़ित, लुभावने लोन से ग्राहक परेशान, जानें RBI ने क्या आदेश दिए हैं

Tags

Share this story