पेट्रोल और डीज़ल के दामों में फिर दिखी उछाल, मुंबई में पेट्रोल 98 पार

 
पेट्रोल और डीज़ल के दामों में फिर दिखी उछाल, मुंबई में पेट्रोल 98 पार

सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दरों में इस बदलाव के साथ, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों ने अपने सबसे उच्च स्तर को छू लिया है. मगंलवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 27 पैसे प्रति लीटर और 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं.

दिल्ली में, पेट्रोल की कीमतें रु 92 प्रति लीटर की ओर बढ़ रही हैं, क्योंकि यह वर्तमान में रु 91.80 प्रति लीटर पर है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में डीज़ल की दरें आज ₹ 82.06 प्रति लीटर से बढ़कर ₹ 82.36 प्रति लीटर हो गई हैं. तो साथ ही कोलकाता में, पेट्रोल और डीज़ल रु 91.92 प्रति लीटर और रु 85.20 प्रति लीटर पर आ गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

जिन शहरो में 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचे दाम

अनूपपुर में पेट्रोल के दाम 102.40 रुपये प्रति लीटर हुए तो वहीं डीजल की कीमत 93.06 रुपये प्रति लीटर हुई. जबकि श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 102.70 रुपये प्रति लीटर हुए वहीं डीजल 95.06 रुपये प्रति लीटर हुआ. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 98.12 प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 89.48 प्रति लीटर पर जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: देश में लॉकडाउन से 7 लाख करोड़ का हुआ नुकसान, CAIT ने वित्तमंत्री से मांगी ये राहतें

Tags

Share this story