PM Kisan Samman Nidhi: 13वीं किस्त से पहले किसानों की हुई मौज, जानिए काम की खबर

 
PM Kisan Samman Nidhi: 13वीं किस्त से पहले किसानों की हुई मौज, जानिए काम की खबर

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने वाले करोड़ों किसानों के लिए बड़ा अपडेट है। सरकार ने किसानों के खाते में 12 किस्तों का पैसा जारी कर दिया है। अगर आपके खाते में अभी तक 2000 रुपये ट्रांसफर नहीं हुए हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

30 नवंबर तक खाते में आएगा पैसा


आपको बता दें सरकार ने हाल ही में 12वीं किस्त का पैसा करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है, लेकिन अभी तक लाखों किसानों को उनका पैसा नहीं मिला है तो सरकार ने कहा है कि 30 नवंबर तक सभी किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कृषि मंत्रालय में कर सकते हैं शिकायत


जिन भी किसानों का पैसा अटका हुआ है वह कृषि मंत्रालय में शिकायत कर सकते हैं. उनके खाते में 30 तारीख तक पैसा आ जाएगा. इसके अलावा आप अपने लेखपाल और कृषि अधिकारी से भी शिकायत कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क


किसान आप हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. यहां पर आपको अपनी किस्त का अपडेट मिल जाएगा. इसके साथ ही पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर 18001155266 या डारेक्ट हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते है।

लिस्ट में से चेक करें अपना नाम

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

अब होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें।

फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें।

अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें।

डिटेल भरने के बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।

अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा।

पीएम किसान योजना में हुआ बदलाव

भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव किया है। अब लाभार्थी पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से अपने स्टेटस नहीं देख सकता है। अब स्टेटस देखने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा। पहले ये नियम था कि कृषक अपना मोबाइल या आधार नंबर से स्टेटस जान सकते थे। इसके बाद नियम में बदलाव हुआ कि लाभार्थी सिर्फ आधार से स्टेटस चेक कर सकते हैं। हालांकि अब नए नियम में किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से स्टेटस देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story