PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की इस योजना का एक परिवार में कितने लोग लाभ उठा सकते हैं ?

Pacs Scheme

Source- PixaBay

केंद्र की मोदी सरकार भारत के अन्नदाताओं के हित में साल 2018 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही हैं। इस योजना के तहत हर साल ज़रूरतमंद किसानो के खातों में मोदी सरकार की तरफ से 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती हैं। अगर आप भी इस कल्याणकारी योजना से वंचित हैं।तो आज हम आपको बताएंगे की कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकता हैं।

केंद्र की मोदी सरकार की ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ को लेकर केंद्र सरकार ने एक संतुलित और पारदर्शी नियम बनाया हैं। साथ ही केंद्रीय नेतृत्व ने यह भी बताया हैं कि एक परिवार में से कुल कितने लोगों को इस स्कीम का फायदा मिल सकता हैं। सरकार ने पात्रता के बारे में भी बताया हैं। जो लोग इन शर्तों को पूरा करते हैं।

Source- Pixabay

इन शर्तों के अनुसार जो परिवार इस योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज जमा कराएँगे उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने परिवार के रूप में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों का भी जिक्र किया हैं। पीएम किसान सम्मान के लिए परिवार की एक यही परिभाषा दी भी केंद्र द्वारा दी गई हैं। हालांकि राज्य सरकारें अपने हिसाब से इसमें सदस्यों को जोड़- तोड़ सकती हैं।

केंद्र द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार, परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति जैसे की पति या पत्नी में से कोई एक ही पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ ले सकता हैं। दोनों सदस्यों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा।लाभार्थी को आधार कॉर्ड से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस की मदद से पीएम किसान सम्मान योजना का पैसा जारी किया जाता हैं।

Source- Pixabay

इस डेटा में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज होती हैं। लैंड रिकॉर्ड्स में भी परिवार के जिन-जिन लोगों का नाम होता हैं। वे सभी नाम सरकार के डेटाबेस में उपस्तिथ होते है। केंद्र सरकार इस योजना में एक साल के अंतर्गत कुल तीन बार किसानो के खातों में 2000-2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करती हैं ।

किसानो के लिए केंद्र सरकार की यह सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बस एक क्लिक करते ही लाभार्थियों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त जारी हो जाती हैं। आपके खाते में पैसे आए या नहीं, इसकी जानकारी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगिन कर ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: PM Kisan Yojana: इस राज्य के करीब 1.69 लाख किसानों की “धन राशि” फंस गई, सरकार का आया बयान

यह भी देखें:

Exit mobile version