PM Kisan Yojana: क्या आ गयी हैं ?पीएम किसान योजना की 11वी किस्त? पढ़े खबर
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत देश के अन्नदाताओं को किस्तों में पेमेंट की जाती हैं। जिससे देश का किसान खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके, और केंद्र की मोदी सरकार इस योजना के तहत किसान को सीधा उनके बैंक खाते में पैसे भेजती हैं। किसानो को सशक्त बनाने के अजेंडे से केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 10वीं किस्त की रकम आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी को ही पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपये किसानों के खातों में भेज दिए थे। अब पीएम किसान की 11वीं किस्त को लेकर भी अपडेट आ गया है।
किसानो के सीधे खाते में आएँगी 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों को पीएम किसान की 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये अप्रैल महीने तक मिल सकते हैं। दरअसल, हर चार महीने के अंतराल में किसान सम्मान निधि की किस्त दी जाती हैं।हर वित्त वर्ष में पहली किस्त 1 अप्रैल से 1 जुलाई और दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक के बीच और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में सीधे केंद्र सरकार द्वारा भेजी जाती हैं।
किसानों के खाते में बीते 1 जनवरी को दो हजार रुपये की 10वीं किस्त आ चुके हैं,तो अब माना यह जा रहा है कि अप्रैल महीने में किसानों के खाते में 11वीं किस्त के पैसे आ सकते हैं। आपको बता दें कि पीएम किसान निधि योजना के तहत देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सम्मान निधि दी जाती रही हैं।योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं, जो 2-2 हजार की किस्त के रूप में तीन बार में भेजे जाते हैं।
किसानों को साल 2018 से इस योजना का लाभ मिल रहा हैं। देशभर में अभी तक करोड़ों किसानों को पीएम किसान निधि योजना से सीधा जोड़ा जा चुका हैं।केंद्र सरकार ने साल 2018 में इस कल्याणक़ारी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना से शुरुआत के समय से जुड़े किसानों के खाते में अब तक योजना की 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं।
इस लिहाज से किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के अनुरूप में अब तक 20,000 रुपये सीधे उनके खातों में ट्रान्स्फ़र किए जा चुके हैं। इनकम टैक्स देने वालों के नहीं मिलता है इस योजना का फायदा। अब आपको बताते चलते हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले व्यक्ति को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दायरे से बाहर रखा गया हैं।इसके अलावा वकील, डॉक्टर, सीए भी योजना से बाहर रखे गए हैं क्योंकि यह सभी लोग परिवार से सामर्थ्यवान हैं।
केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों को भी प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता हैं। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को भी प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता हैं उनको भी प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से बाहर रखा गया है।
यह भी पढ़े: Post Office Scheme: डाक घर की इस योजना का फ़ायदा आप भी उठा सकते हैं, मिलेगा बहतेर रिटर्न
यह भी देखें: