POMIS: शादी के बाद जुड़े इस योजना से और पाएं 5 हजार रूपये तक पेंशन

आज हमारे सामने बहुत से ऐसे प्लॉन हैं, जिनसे अच्छी बचत की जा सकती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्लॉन के बारे में बताने जा रहें हैं, जिस पर बाजार के उतार चढ़ाव का असर नहीं होता है तथा आपका धन हमेशा सुरक्षित बना रहता है। यह पोस्ट ऑफिस की POMIS स्कीम कहलाती है। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
यह है पोस्ट ऑफिस की POMIS स्कीम
POMIS स्कीम में आप मात्र 1 हजार रुपये से खाता खोल सकते हैं। यदि आप चाहें तो जॉइन्ट अकाउंट भी खोल सकते हैं। सिंगल खाते में 4.5 लाख रुपये का तथा जॉइन्ट खाते में 9 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाता है।
कैसे होता है ब्याज का भुगतान?
इस खाते में आपको ब्याज का भुगतान प्रति माह कर दिया जाता है। इस स्कीम में कोई भी भारतीय व्यक्ति निवेश करके इसका फायदा ले सकता है। POMIS स्कीम की मैच्योरिटी पांच साल में होती है।
क्या है पैसे निकलवाने का सिस्टम?
यदि आप 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच पैसा निकलते हैं तो डिपॉजिट अमाउंट से 2 प्रतिशत काट कर आपका पैसा वापस कर दिया जाता है। यदि आप 3 वर्ष से पहले कभी भी पैसा निकालतें हैं तो तो आपके डिपॉजिट अमाउंट का 1 प्रतिशत काट कर आपका पैसा वापस कर दिया जाता है।
कब करें POMIS में निवेश
आपको बता दें कि शादी के बाद आप इस योजना से जुड़ सकते हैं। साथ ही आप इसमें तब निवेश कर सकते हैं जब आपकी उम्र करीब 45 से 50 साल हो। उसके बाद आपको जब चाहे 5,000 रुपये पेंशन मिलने लगेगी। वहीं अगर पति-पत्नी दोनों इस योजना में निवेश करते हैं तो पेंशन के रूप में मिलने वाली राशि में इजाफा होगा। अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डाकघर में जायें और योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही निवेश शुरू करें।
यह भी पढें: EPFO - इस तारीख को आपके PF खाते में सरकार डालेगी ब्याज का पैसा ,जानें चेक करने का सही तरीका