comscore
Friday, March 24, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसPost Office ने निकाली दमदार स्कीम, घर बैठे उठाएं 12300 की गारंटीड इनकम, जानें कैसे

Post Office ने निकाली दमदार स्कीम, घर बैठे उठाएं 12300 की गारंटीड इनकम, जानें कैसे

Published Date:

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) एक बेहतरीन सेविंग्स प्लान है। यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें एकमुश्त जमा करने पर आपको हर महीने गारंटीड इनकम की गारंटी देती है। बजार के उतार चढ़ाव का आपकी स्किम में कोई फर्क नहीं पड़ता है। MIS अकाउंट (monthly income scheme) में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। इसकी मैच्योरिटी पांच साल की होती है यानि पांच साल के बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम भी होने लग जाएगी।

हर साल मिलेंगे 13,200

MIS Calculator के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये एकमुश्त जमा करने के साथ यह अकाउंट खुलवाता है तो उसे मैच्योरिटी के बाद अगले पांच साल उसे 13,200 रुपये सलाना की इनकम अगले पांच साल तक होगी। हर महीने आपको 1,100 रुपये मिलेंगे। इस तरह, आपको पांच साल में 66,000 रुपये कुल ब्‍याज मिलेगा। पोस्‍ट ऑफिस की MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है।

post_office
Source- PixaBay

1000 रुपये से खुलवा सकते हैं monthly income scheme अकाउंट

POMIS स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकता है। सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। MIS में ब्‍याज का भुगतान हर महीने होता है।

नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा।

POMIS के अन्य नियम भी जान लीजिए 

  • MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है।
  • ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं।
  • MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
  • मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है. इस स्‍कीम पैसा पूरी तरह सेफ होता है।

यह भी पढ़ें- Business Idea: अब कबाड़ से कमाएं लाखों रुपए, घर बैठे आएंगी नोटों की गड्डियां, बस कर लें ये काम

Soumya Tiwari
Soumya Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
सौम्या तिवारी एक अनुभवी पत्रकार हैं जो 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रही हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई IIMC DELHI से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...