Post Office New Scheme: धांसू योजना! डाकघर की इस योजना में मिलेगा 34.60 लाख का मालिकाना हक

 
Post Office New Scheme: धांसू योजना! डाकघर की इस योजना में मिलेगा 34.60 लाख का मालिकाना हक

Post Office New Scheme: पोस्ट ऑफ़िस हर बार कुछ ना कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं. डाक घर (Post Office) पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके लिए हमेशा मुनाफ़े वाली स्कीम ही आती हैं. अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है.

तो यह स्कीम आपके लिए ही हैं. लोगों का विश्वास है की पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जमा रकम सुरक्षित रहती है क्योंकि यह भारत सरकार (Indian Government) के अधीन आती है. पोस्ट ऑफ़िस में निवेश करने पर शेयर बाजार (Share Market) की तरह इसमें रिस्क नहीं है. इसमें बस समय से रेग्यूलर पैसा जमा करना होता है. तो चलिए आज आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताते है.

WhatsApp Group Join Now

डाकघर (Post Office) में एक ऐसी ही स्कीम चल रही है. जिसमें आपको रोज मात्र 47 रुपए या एक महीने में केवल 1411 रुपए जमा करने होंगे. इसके बाद आप 34 लाख 60 हजार रुपए एकमुश्त पा सकते हैं. भविष्य में आप इन पैसों से कुछ भी कर सकते है, आप चाहे तो ये पैसा शिक्षा, शादी या इत्यादि कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है.

डाकघर की इस योजना का नाम है पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme). इसमें आपको हर दिन 47 रुपए बचाकर और आने वाले कुछ सालों में 34.60 लाख रुपए एकमुश्त पा सकते हैं. अगर आप 19 साल की उम्र से ही इस स्कीम में रुपये जमा करने शुरु कर दिए हैं. तो 60 साल बाद आपको इतने रुपए मिलेंगे की आपको अपनी सेविंग पर गर्व होगा.

इस योजना में निवेश के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 और ज़्यादा से ज़्यादा 55 साल होनी चाहिए. इसमें आप 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं. 58 साल के लिए 1463 तथा 60 साल के लिए 1411 रुपए जमा करने होंगे. ऐसे में 55 साल में आपको एकमुश्त 31.60 लाख, 58 साल में 33 लाख 40 हजार तथा 60 साल में 34.60 लाख रुपए मिलेंगे.

यह भी पढ़े: Post Office Scheme: मिलेंगे 16 लाख रुपये, बस करना होगा इतने हज़ार का निवेश

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story