Post Office Scheme: मिलेंगे 16 लाख रुपये, बस करना होगा इतने हज़ार का निवेश

 
Post Office Scheme: मिलेंगे 16 लाख रुपये, बस करना होगा इतने हज़ार का निवेश

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफ़िस (Post Office) हर बार कुछ ना कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं. डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके लिए हमेशा मुनाफ़े वाली स्कीम ही आती हैं. अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है, तो यह स्कीम आपके लिए ही हैं.

लोगों का विश्वास है की पोस्ट ऑफिस में जमा रकम सुरक्षित रहती है क्योंकि यह भारत सरकार (Indian Government) के अधीन आती है. पोस्ट ऑफ़िस में निवेश करने पर शेयर बाजार (Share Market) की तरह इसमें रिस्क नहीं है. इसमें बस समय से रेग्यूलर पैसा जमा करना होता है. तो चलिए आज आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताते है.

WhatsApp Group Join Now

जिसमें हर महीने आपको केवल 10 हजार रुपए जमा करने होंगे. लेकिन बाद में आपको उसपर 16 लाख रुपए मिलेंगे इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) है. इसमें आपको हर महीने 10 हजार रुपए करने होगे. आरडी स्कीम पर हर साल 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. जो आगे चलकर कंपाउंड इंटरेस्ट (Compound Internet) के हिसाब से जमा रकम पर रिटर्न करता है.

इस स्कीम में 10 साल तक 10-10 हजार रुपये आप हर महीने जमा करने पर 5.8 प्रतिशत ब्याज की दर से 16 लाख 28 हजार रुपए मिलेगा. इस स्कीम में निवेश करने पर टीडीएस (TDS) भी कटता है. अगर डिपॉजिट 40 हजार रुपए से ज्यादा है. तो 10 प्रतिशत की सालाना दर से टैक्स लगता है. आरडी पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स (Tax) लगता है.

डाकघर की इस योजना पर आरडी स्कीम पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, यह दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है. यदि आप हर महीने 10 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 प्रतिशत की ब्याज की दर से 16 लाख 28 हजार रुपए मिलेंगे. तो इस हिसाब से यह स्कीम आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है.

यह भी पढ़े: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफ़िस की इस स्कीम से मिलेंगे आपको पूरे 16 लाख रुपये

यह भी देखें: Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?

https://youtu.be/5uRLPXumKTI

Tags

Share this story