Post Office New Scheme: खुशखबरी! पोस्ट ऑफिस बना देगा आपको करोड़पति- इस योजना में करें निवेश
Post Office: भारत के डाक घर (Post Office) हर बार कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं. डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके लिए हमेशा मुनाफ़े वाली स्कीम ही आती हैं. अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है.
लेकिन आज हम आपको बताएंगे पोस्ट ऑफ़िस की वो बेहतरीन स्कीम जो आपको बना देगी करोड़पति. आज के समय में हर कोई बचत करना चाहता है. हालांकि बचत का मतलब ये नहीं की पैसों को एक जगह एकत्रित कर दें. बचत का मतलब है कि पैसे को अच्छे से निवेश करना है. आपको बता दें कि निवेश कुल दो प्रकार के होते हैं.
कुछ वह होते हैं, जो बाजार जोखिमों के अधीन होते हैं और कुछ ऐसे निवेश भी होते हैं. जिनका बाजार के मंदी-तेज़ी से कोई लेना देना ही नहीं होता. डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करने पर आपको सुरक्षित रिटर्न मिलता है. इसी वजह से लोग डाक घर की योजनाओं में निवेश करने को सही मानते है. लेकिन, काफी लोगों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं होती.
डाकघर की बचत योजनाएं:-
- डाकघर बचत खाता
- डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी)
- डाकघर सावधि जमा खाता (टीडी)
- डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस)
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)
- सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ)
- सुकन्या समृद्धि खाता
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी)
- किसान विकास पत्र (केवीपी)
डाकघर की बचत योजनाओं पर ब्याज दरें :-
- डाकघर बचत खाता पर वार्षिक 4.0 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
- डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी) पर 5.8 फीसदी की ब्याज दर मिलती है। ब्याज तिमाही जुड़ता है.
- डाकघर सावधि जमा खाता (टीडी) पर 5.5 फीसदी से 6.7 फीसदी तक का ब्याज मिलता है, जो तिमाही जुड़ता है.
- डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) पर 6.6 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) पर 7.4 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
- सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ) पर वार्षिक 7.1 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
- सुकन्या समृद्धि खाता पर वार्षिक 7.6 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी) पर वार्षिक 6.8 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
- किसान विकास पत्र (केवीपी) पर वार्षिक 6.9 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
यह भी पढ़ें: Post Office Bumper Schemes: आ गई मौज! डाकघर की इन दो योजनाओं में से कौन है बेहतर? पढ़ें विस्तार से
यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें