Post Office Scheme: धांसू योजना! इसमें खाता खोल लिया तो हर महीने घर बैठे मिलेंगे 2,475 रुपये

 
Post Office Scheme: धांसू योजना! इसमें खाता खोल लिया तो हर महीने घर बैठे मिलेंगे 2,475 रुपये

Post Office Scheme: भारत के डाक घर (Post Office) हर बार कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता अपने आप खींची चली आती है. डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके साथ कभी धोखा धड़ी नहीं हुई हैं. अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है.

तो यह स्कीम आपके लिए ही है. आपने आने वाले दिनों में निवेश करने का मन बनाया हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में कर सकते हैं. पोस्ट ऑफ़िस की मंथली इनकम स्कीम एक बेहतर विकल्प के रूप में साबित हो सकती है. इसमें आपको एकमुश्त निवेश करना होता है. इसके बाद इस योजना की मैच्योरिटी के बाद आपको हर महीने एक फ़िक्स्ट इनकम मिलना शुरू हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

यह योजना इसलिए भी खास है की इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का निवेश या रिटर्न पर किसी प्रकार का कोई भी असर नहीं पड़ता है. MIS खाते की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है. अगर आप इसमें एकमुश्त 4.5 लाख जमा करते हैं. तो मैच्योरिटी के बाद अगले 5 सालों तक आपको 29,700 रुपये की सालाना इनकम मिलनी शुरू हो जाएगी.

यानी आपको हर महीने 2475 रुपये मिलेंगे. डाकघर की इस योजना में सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह का खाता खोला जा सकता है. आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपये तक निवेश भी कर सकते हैं. डाकघर मासिक आय योजना में कोई भी भारतीय नागरिक सीधा निवेश कर सकता है.

पोस्ट ऑफिस MIS पर फिलहाल 6.6% सालाना ब्याज मिल रहा है. MIS में खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या आईडी प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना ज़रूरी है.आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी देने होंगे. एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल ही मान्य होगा.

यह भी पढ़े: Post Office की इस “Scheme” से 10 साल में आपका पैसा डबल, विस्तार से पढ़े खबर

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story