Scheme: पोस्ट ऑफ़िस की इस योजना में मिल रहा हैं बेहतर रिटर्न, जानिए डिटेल में

 
Scheme: पोस्ट ऑफ़िस की इस योजना में मिल रहा हैं बेहतर रिटर्न, जानिए डिटेल में

पोस्ट ऑफ़िस आए दिन बेहतरीन स्कीमों का भंडार लगाता जा रहा हैं। पोस्ट ऑफ़िस की स्कीम आम तौर पर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए होती हैं। मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ-साथ पोस्ट ऑफ़िस की स्कीम में महिलाओं के लिए बच्ची के लिए भी ख़ास योजना का प्रावधान होता हैं। इसलिए लोग पोस्ट ऑफ़िस की इन योजनाओं की तरफ खिचे चले आते हैं।

डाक घर में निवेश करना आपकी इंकम का दूसरा सोर्स हो सकता हैं। अगर आप भी बचत करना चाहते है तो उसके लिए सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा निवेश विकल्पों में से एक रिकरिंग डिपॉजिट हैं। जो इन्वेस्टर कम से कम जोखिम के साथ निवेश करना चाहते हैं, वे रिकरिंग डिपॉजिट में अकाउंट खोल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

रिकरिंग डिपॉज़िट में हर महीने अपनी इनकम का एक हिस्सा आप बचा सकते हैं। आप भी आसानी से खोल सकते हैं रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट। रिकरिंग डिपॉज़िट में कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता खोल सकता हैं। इसके लिए आपके पास वहां पर बचत खाता होना चाहिए। यह अकाउंट नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाकर ऑनलाइन भी खोला जा सकता हैं।

Scheme: पोस्ट ऑफ़िस की इस योजना में मिल रहा हैं बेहतर रिटर्न, जानिए डिटेल में
Source- Pixabay

अगर आपमें से किसी के पास अगर नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं हैं, तो वह नजदीकी पोस्ट ऑफ़िस की शाखा में जा सकता हैं और इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। इसके अलावा वह रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट डाकघर की शाखा में जाकर भी खोला जा सकता हैं। वहां आपको फॉर्म भरकर केवाईसी दस्तावेज और डिपॉजिट स्लिप जमा करनी होगी।

आइए हम आपको बताते हैं यह अकाउंट कैसे खोले :-

इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफ़िस आरडी पर क्लिक करें। उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज डालकर इसे लॉग इन करें। मेनू पर उपलब्ध 'जेनरल सर्विस' टैब पर क्लिक करें और फिर 'सर्विस पर रिक्वेस्ट' टैब पर क्लिक करें। उसके बाद यहां 'न्यू रिक्वेस्ट' टैब पर क्लिक करें।

विकल्पों में से 'RD Accounts- Open an RD Account' पर क्लिक करें।
फिर इस नए पेज में सभी ज़रूरी जानकारी दर्ज कराए। 'सबमिट' पर क्लिक करें और अगले पृष्ठ में जानकारी देखें। यहां अपना 'ट्रांजेक्शन पासवर्ड' दर्ज करें। फिर यह सब प्रॉसेस खत्म होने के बाद आप समय-समय पर अपना खाते पर अप्डेट ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: Scheme: डाक घर की इस नई स्कीम में “पति-पत्नी” दोनों के लिए ‘डबल मुनाफा’

यह भी देखें:

https://youtu.be/NqKAj3MBYO4

Tags

Share this story