Post Office Scheme: Post Office की इन योजनाओं में मिलेगा FD से ज़्यादा रिटर्न

 
Post Office Scheme: Post Office की इन योजनाओं में मिलेगा FD से ज़्यादा रिटर्न

Post Office Scheme : भारत के डाक घर (Post Office) हर बार कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं. डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके लिए हमेशा मुनाफ़े वाली स्कीम ही आती हैं. अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है.

बैंक एफडी (Bank FD) की घटती ब्याज दर की वजह से लोग अन्य निवेश के विकल्पों की तलाश में लगे हुए है. लेकिन आर्थिक हालात निरंतर ना होने की वजह से लोग सुरक्षित निवेश (Investment) भी चाह रहे हैं. ऐसे में इस तरह की पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीमें आपके काम आ सकती हैं. यहां तक की निवेश भी सुरक्षित होगा और रिटर्न भी ज्यादा होगा.

WhatsApp Group Join Now

हम यहां ऐसे ही कुछ पोस्ट ऑफिस स्कीमों (Post Office Scheme) की चर्चा कर रहे हैं जहां बैंक एफडी (Bank FD) से रिटर्न मिल रहा है. डाक घर की स्कीमों में आम लोग निवेश इसलिए करते है, ताकि वह कम पैसों में अधिक ब्याज पा सके. पोस्ट ऑफ़िस में निवेश करने का लोगों के पास एक और कारण भी है. लोगों का कहना है कि उनका पैसा सुरक्षित रहता है.

मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme)

इस योजना के तहत निवेशकों (Investors) को मासिक एक तय रकम की कमाई का मौका मिलता है. इस योजना में आप को सिंगल या जॉइंट अकाउंट (Single & joint account) में एकमुश्त राशि जमा करना होती है. इसके बाद इस रकम के हिसाब से आपके खाते में हर महीने पैसे आते हैं.

यहां सिंगल अकाउंट (Single Account) में आप अधिकतम 5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं, वहीं अगर जॉइंट अकाउंट है तो अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है. इस योजना में परिपक्वता अवधि 5 साल है. इस स्कीम के तहत 6.6 पर्तिष्ट सालाना ब्याज दर दिया जा रहा है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate)

  1. NSC में निवेश पर आपको 8% सालाना ब्याज मिल रहा है.
  2. ब्याज का कैलकुलेशन वार्षिक आधार पर ही किया जाता है. लेकिन आपको ये राशि अवधि पूरी होने के बाद मिलती है.
  3. आप न्यूनतम 1000 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं, निवेश की कोई सीमा नहीं है.
  4. NSC अकाउंट को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्क के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
  5. इसकी खास बात यह है कि 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी माता-पिता की देखरेख में ये खाता खुलवा सकते हैं.
  6. इस योजना के तहत आप Income Tax सेक्शन 80C के तहत 5 लाख रुपए तक की राशि पर टैक्स बचा सकते हैं.

यह भी पढ़े : Post Office Scheme : डाक घर जाने का नही है समय ? तो घर बैठे ऐसे उठाए Net Banking का लाभ

यह भी देखें : Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख 

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story