{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PNB FIXED DEPOSIT: खुशखबरी! बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में किया इजाफा, अब मिलेगा इतना ब्याज

 

PNB FIXED DEPOSIT: ज्यादातर लोग अपने पैसे को बैंक में निवेश करना ही बेहतर समझते हैं और इसके लिए बैंक की FD सुविधा सबसे बेहतर विकल्प है।FD पर ब्याज दर भी सबसे बेहतर मिलती है और पैसा डूबने का कोई भय भी नहीं रहता। इसी कड़ी में ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। HDFC के बाद सरकारी बैंक PNB ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। PNB ने 2 करोड़ से कम फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है। ये दरें 20 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं।बता दें कि बैंक ने अपनी ब्याज दरों में करीब 30 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है।

PNB की बढ़ी हुई ब्याज दरें

  • 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने अपनी ब्याज दरों को 3.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है।
  • 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलेगा।
  • 91 और 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर 4.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
  • 180 दिनों और 1 साल से कम की मैच्योरिटी पर 4.50 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट मिलेगा।
  • एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी की ब्याज दर को जारी रखा गया है।
  • 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 15 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 6.80 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।
  • 2 साल से 3 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 7.75 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी।

सीनियर सिटीजन को मिलेगा अतिरिक्त ब्याज

PNB ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ये दरें 20 फरवरी 2023 से लागू है । वहीं सीनियर सिटीजन को बढ़ी हुई दरों के अलावा भी 50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम