Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 62 साल की उम्र में हुआ निधन

 
Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 62 साल की उम्र में हुआ निधन

Rakesh Jhunjhunwala: दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की जानकारी दी। राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता था। हालही में उन्होंने आकासा एयर नाम की एयरलाइन शुरू की थी।

राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी आ गए थे। सिर्फ 5 हजार से अपना बिजनेस शुरू करने वाले राकेश झुनझुनवाला के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है। उन्‍हें शेयर बाजार का ब‍िग बुल भी कहा जाता था। उनकी पत्‍नी का नाम रेखा है। आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा की है। दोनों की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 प्रतिशत है।

WhatsApp Group Join Now
Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 62 साल की उम्र में हुआ निधन

इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से उन्‍होंने CA की डिग्री ली। शेयर बाजार में झुनझुनवाला की दिलचस्‍पी काफी पहले से थी। उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में काफी ज्यादा निवेश किया था और 7 अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Success Story: खेत-खलिहान से बनाया करोड़ों का टर्नओवर, जानें कैसे जीरे की खेती उगलती है सोना?

Tags

Share this story