रतन टाटा ने ऐसे किया “एयर इंडिया” के यात्रियों का स्वागत, ऑडियों सुनकर होगा गर्व

काफी समय से कर्ज के बोझ तले दबी सरकारी एयरलाइन कंपनी “एयर इंडिया” के लिए बिड अक्टूबर 2021 में टाटा सन्स की इकाई ने जीती थी। Talace Pvt Ltd 18,000 करोड़ रुपये के साथ एयर इंडिया के लिए विनिंग बिडर रही थी। एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट के अजय सिंह ने बोली लगाई थी।सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची थी।
साथ ही एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS में 50 फीसदी की हिस्सेदारी पर बेची थी। इसके लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट के अजय सिंह ने व्यक्तिगत बोली लगाई थी। बहरहाल एयर इंडिया ने टाटा की तरफ से पहली उड़ान भर चुकी हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि रतन टाटा ने एयर इंडिया के यात्रियों का स्वागत कैसे किया था। रतन टाटा ने जो कहा उसे सुनकर आप भी गौरवान्वित महसूस करेंगे, क्योंकि 6 दशक बाद एयर इंडिया की घर वापसी हुई हैं।

69 साल बाद वापस एयर इंडिया की कमान एक बार फिर टाटा ग्रुपस के हाथों में आने के बाद रतन टाटा ने बेहद खास अंदाज में यात्रियों का स्वागत किया हैं।उनके इस ऑडियो संदेश को एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इसमें रतन टाटा अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के विमान में उड़ान भरने वाले यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं।
वेलकम मैसेज में रतन टाटा ने क्या बोला
एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल पर साझा की गई वेलकम मैसेज की ऑडियो क्लिप में टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा कहते हुए दिख रहे हैं कि टाटा ग्रुप एयर इंडिया के नए ग्राहकों का स्वागत करता हैं। यात्रियों की सुविधा और सेवा के मामले में एयर इंडिया को पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए हम मिलकर काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
यह भी पढ़े: अब पूरी तरह से ‘टाटा’ के हवाले एयर इंडिया, पीएम मोदी ने कराई घर वापसी
यह भी देखें: