RBI Guidelines: UPI के इस्तेमाल के दौरान इस बात का रखेंगे ध्यान, तो आपके साथ नही होगी धोखाधड़ी
RBI Guidelines: डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस दौर में पैसों के साथ काफी धोखा-धड़ी हो रही है. इसलिए आपको सतर्क रहने की काफी ज़रूरत है. अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने भी अपनी नई गाइडलाइंस निकाली है. बदलते समय के साथ पैसे ट्रांसफर करने के तरीके में भी बड़े बदलाव आए हैं. जिससे आपका समय भी बचने लगा है.
आजकल लोग कैश ट्रांजैक्शन (Cash Transaction) करने के बजाए नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड इत्यादि इन सब से ही पेमेंट करना पसंद करते हैं. इससे लोगों का समय भी बचता है और पैसे कम-ज़्यादा भी नहीं रहते है. लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट मोड में बढ़ोतरी हो रही है.
वैसे-वैसे साइबर अपराध (Cyber Crime) के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामलों में बढ़ोतरी के कारण ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भी लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त सतर्क रहने के लिए अलर्ट करता रहता है. लेकिन जिन लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त सतर्कता का ध्यान नहीं रहता है. वह इस फेर में फँस जाते है.
साथ ही अपने यूपीआई पिन को हमेशा अपडेट रखें. आप किसी भी व्यक्ति को अगर यूपीआई पिन के जरिए पेमेंट करते हैं तो पेमेंट करने से पहले इसके नाम और यूपीआई आईडी को ठीक तरह से चेक करें. पेमेंट करने से पहले अमाउंट को भी सही तरह से चेक कर लें. पैसे प्राप्त करते वक्त भूलकर भी पिन न डालें. अगर ऐसा करते है, तो अपने साथ धोखा हो सकता है.
अगर आपके साथ फ्रॉड हो गया है तो आप ऐसे में क्या करेंगे. अगर आप किसी फ्रॉड के शिकार हो गए है तो ऐसी स्थिति में तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें. इसके अलावा यूपीआई पिन (UPI PIN) को कंपनी जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम से संपर्क करें और तुरंत यूपीआई पिन को ब्लॉक करा दीजिए. ताकि आपके पैसे सुरक्षित रहे.
यह भी पढ़े: PIB Fact Check: केंद्र सरकार इस योजना के तहत दे रही लोन ? जानिए कितनी है सच्चाई
यह भी देखें:Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख