RBI के पास लगा है सिक्कों का ढेर, कोई नहीं ले रहा है सिक्के तो बैंकों का बढ़ाया इंसेंटिव
एक जमाना था जब दुकानदार 1,2 और 5 रुपये के सिक्के हासिल करने के लिए अतिरिक्त भुगतान करने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन आज यही सिक्के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
केंद्रीय बैंक के पास 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्कों का ढेर लगा हुआ है। रिजर्व बैंक ने इन सिक्कों को बाजार में खपाने के लिए बैंकों को मिलने वाला इंसेंटिव भी बढ़ा दिया है। बावजूद इसके सिक्के RBI के खजाने से कम नहीं हो रहे हैं।
रिजर्व बैंक की तरफ से अभी तक बैंकों को सिक्कों के प्रति बैग पर 25 रुपये का इंसेंटिव दिया जाता था। यानी एक बैग सिक्के लेने पर बैंक को 25 रुपये इंसेंटिव के रूप में अलग से दिए जाते थे। अब बैंक ने यह इंसेंटिव बढ़ाकर 65 रुपये कर दिया है। वहीं RBI ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि अगर बैंक इन सिक्कों को गांव या सेमी-अरबन इलाकों में बांटते हैं तो उसे 10 रुपये प्रति बैग के हिसाब से अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाएगा। इसके अलावा बैंक ने ये भी कहा है कि थोक ग्राहकों की सिक्कों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे ग्राहकों को कमर्शियल ट्रांजैक्शन के लिए सिक्के मुहैया कराएं।
क्यों बढ़ा इंसेंटिव
पिछले कुछ सालों से सिक्कों के चलन में काफी गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह यह मानी जा रही है कि बहुत से लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन करने लगे हैं। फोन, पे, पेटीएम, भीम ऐप जैसे ऐप के जरिए सब्जी, राशन, बच्चों के चॉकलेट तक के पैसे इसी प्लेटफॉर्म के जरिए दिए जा रहे हैं। लिहाजा सिक्कों की डिमांड काफी कम हो गई है।
वहीं कोरोना काल के दौर में भी लोगों ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को सबसे अधिक बढ़ावा दिया है। सरकार की ओर से भी डिजिटल ट्रांजेक्शन पर जोर दिया जा रहा है।
सिक्कों के कम डिमांड में एक अन्य कारण बढ़ती महंगाई भी है। आज कल एक-दो रुपये कोई मायने नहीं रह गए हैं। ऐसे में लोगों ने एक- दो रुपये के सिक्कों से भी काफी दूरी बना ली है। इस वजह से भी सिक्कों का चलन कुछ कम हुआ है।
डिमांड
सिक्कों की डिमांड सबसे ज्यादा दुकानों में होती थी। ताकि वह अपने ग्राहकों को छुट्टे पैसे लौटा सकें, लेकिन एक QR कोड स्कैन कर के डिजिटल तरीके से पेमेंट की व्यवस्था ने भी इसकी जरूरत घटा दी है।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: धनतेरस से पहले आज सस्ता हुआ सोना, 47,130 रुपये में खरीदें 10 ग्राम, जानिए अपने शहर का रेट