Coronavirus संकट में इस Bank ने ग्राहकों को दी राहत, जानें कितनी कम हो जाएगी EMI

 
Coronavirus संकट में इस Bank ने ग्राहकों को दी राहत, जानें कितनी कम हो जाएगी EMI

Coronavirus संकट के दौर में प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक (RBL Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक द्वारा अप्रैल में MCLR रेट्स में कटौती के बाद अब आपको पहले की तुलना में कम (EMI) चुकानी होगी। बैंक ने नई ब्याज दरों को 22 अप्रैल 2021 से लागू कर दिया है।

RBL बैंक ने यह कटौती सभी अवधि की ब्याज दरों के लिए की है। ग्राहकों को ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने और एक साल तक की ब्याज दरों में काफी राहत मिली है।

CNBC TV18 की खबर के अनुसार, RBL Bank के इस फैसले के बाद ग्राहकों की EMI में 0.35% तक की कमी आ सकती है. ग्राहक इसकी जानकारी मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

22 अप्रैल 2021 से लागू हुए नए रेट्स

ओवरनाइट - 7.65%
एक महीने - 7.75%
तीन महीने - 7.85%
छह महीने - 8.05%
एक साल - 8.40%

मार्च महीने के MCLR Rates

ओवरनाइट - 8%
एक महीने - 8%
तीन महीने - 8.10%
छह महीने - 8.35%
एक साल - 8.65%

ऑफिशियल लिंक

यदि RBL Bank के फैसले से जुड़ी आप अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें -

RBL Bank MCLR Rates April 22, 2021

ये भी पढ़ें: अब जरूरतमंद लोग इस एप के जरिए घर बैठे ले सकते हैं राशन, जानें कैसे

Tags

Share this story