Delhi Coronavirus Update: गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीज़ों की मौत

 
Delhi Coronavirus Update: गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीज़ों की मौत

Delhi Coronavirus Update: देशभर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और कई अस्पतालों का हाल बेहाल है। दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से पिछले 24 घंटे में 25 मरीज़ों की मौत हो गई। गंगाराम अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने बताया की वहीँ कुछ लोगों की मृत्यु बीएड न मिलने के कारण हुई।

उन्होंने बताया कि अन्य 60 मरीज, जो गंभीर रूप से बीमार हैं, उनकी जान भी खतरे में हैं । ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है।

ख़बरों के अनुसार गंगाराम हॉस्पिटल में सुबह 9.30 बजे के बाद एक ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा है और उसमे 2000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन है।

https://twitter.com/ANI/status/1385447289611685889?s=20

आपको बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बाद कई अस्पतालों ने कोरोना पीड़ित नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now

गंगाराम हॉस्पिटल की अगर बात करें तो इसमें 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इनमे से 150 मरीज 'हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

मैक्स का एलान

मैक्स हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल्ली-एनसीआर के तमाम अस्पतालों में नए मरीज़ भर्ती करने पर रोक लगा दी है।

अर्डेंट गणपति अस्पताल  

अर्डेंट गणपति अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है जिसके कारण वह यहां भर्ती सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा।

फोर्टिस फरीदाबाद

फरीदाबाद स्थित फोर्टिस अस्पताल में भी अब तक ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित है। अस्पताल प्रबंधन देर रात से आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती मरीजों को लेकर चिंता में है।

ये भी पढ़ें: Oxygen Man - ज़रूरतों तक मदद पहुंचाने के लिए इस शख्श ने 23 लाख में बेची अपनी कार

Tags

Share this story