ताजमहल के दीदार का इंतजार खत्म, अब 16 जून से पर्यटकों के लिए खुलेंगे दरवाजे

 
ताजमहल के दीदार का इंतजार खत्म, अब 16 जून से पर्यटकों के लिए खुलेंगे दरवाजे

आगरा (Agra) में स्थित ताज महल (Taj Mahal) अब दो महीने के बाद फिर से खुलने जा रहा है. इसको लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अधिसूचना जारी कर बताया है कि 16 जून से ताज महल को खोल जाएगा. इसके बाद पर्यटक इसका दीदार कर सकते हैं. फिलहाल ताज महल में केवल 100 लोगों के जाने के अनुमति है. साथ ही ताज महल के बाहर भी भीड़ एकत्र नहीं की जाएगी. इसके अलावा सभी पर्यटकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा.

दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ताज महल 16 अप्रैल को बंद कर दिया गया था. इसके बाद से यह लगातार दो महीने तक बंद रहा था. अधिसूचना के मुताबिक अब 16 जून यानि बुधवार से इस ताज महल के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे.

कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में भी ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत कई स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. जिससे कोरोना के मामले न बढ़ें. आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते 15 जून तक ताजमहल बंद रखने के आदेश दिए गए थे.

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि सभी राज्योंं में एक जून से लॉकडाउन धीरे-धीरे हट गया है. कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कर लोगों को बाजार, दुकानें और मॉल खोलने की अनुमति भी दे दी गई है. इसकी को लेकर ताज महल के बंद होने पर आसपास के व्यापरियों ने इसका विरोध किया. इसके बाद 16 जून से ताजमहल को खोलने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Tags

Share this story