RIL AGM: कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन लांच, मुकेश अंबानी बोले- देश अब 2G-मुक्त और 5G युक्त

 
RIL AGM: कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन लांच,    मुकेश अंबानी बोले- देश अब 2G-मुक्त और 5G युक्त

RIL AGM 2021: 44वीं वार्षिक आम बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बृहस्पतिवार को 5जी फोन लांच कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Google और Jio टीमों ने संयुक्त रूप से वास्तव में एक सफल स्मार्टफोन JIOPHONE NEXT विकसित कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से फीचर्ड स्मार्टफोन है जो कि गूगल और जियो दोनों के अनुप्रयोगों के पूरे सूट का समर्थन करता है.

इस दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि jio तेजी से और निर्बाध रूप से 5G में अपग्रेड करने के लिए विशिष्ट स्थिति में है. उन्होंने कहा कि 5G पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए, हम 5G उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

फिर उन्होंने कहा कि Jio न केवल भारत को 2G-मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G-युक्त भी. हालांकि अभी 5G फोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1407997638323044361

बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि साल 2016 में, हमने भारत में डिजिटल डिवाइड को पाटने के उद्देश्य से जियो लांच किया. अब 2021 में, हम भारत और विश्व स्तर पर हरित ऊर्जा विभाजन को पाटने के उद्देश्य से अपना नया ऊर्जा व्यवसाय शुरू कर रहे हैं.

इसके बाद उन्होंने कहा कि JioFiber ने पिछले एक साल में 2 मिलियन से अधिक नए परिसरों का अधिग्रहण किया है. उन्होंने कहा कि तीन मिलियन सक्रिय घरेलू और व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं के संचयी आधार के साथ, JioFiber भारत में सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला फिक्स्ड ब्रॉडबैंड ऑपरेटर बन गया है.

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे लंबा विमान जब घर के ऊपर से गुजरा तो खुल गईं आखें, देखें वीडियो

Tags

Share this story