Business Idea: बस चाहिए एक कारीगर और नया बिजनेस चालू, सर्दी में होता है डेली 2,000 का प्रोफिट

 
Business Idea: बस चाहिए एक कारीगर और नया बिजनेस चालू, सर्दी में होता है डेली 2,000 का प्रोफिट

Business Idea: नए साल पर लोग घूमने और खाने-पानी के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकलते हैं. इस दिन नाश्ता से लेकर खाना खाने वालों की दुकानदारी बहुत ही जबरदस्त होती है. वहीं अगर आप भी नए साल से पहले कोई काम की तलाश कर रहे हैं तो फिर बिना कुछ सोचे इस काम को कर लें क्योंकि पहला तो ये आपको कहीं भी मिलेगा नहीं और दूसरा पब्लिक इसे बड़े ही चाव से खाती है तो चलिए जानते हैं आखिर किस बिजनेस आइडिया के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं...

हम आपसे बात कर रहे हैं कि भुने हुए आलू (Roasted Potatoes) की, जिसकी दुकाने या ठेली आपको कम जगह पर ही मिलेंगी. यह काम सर्दियों के मतलब से एकदम परफेक्ट रहता है क्योंकि इसे लोग बड़े ही शौक से खाते हैं, बस इसमें आपको हरी और लाल चटनी के टेस्ट का ध्यान रखना होगा. साथ ही इसमें आपको नमक के स्वाद भी ख्याल रखना होता है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

कितनी आएगी लागत?

अगर आपको ये बिजनेस पसंद है और आप इसे करना चाहते हैं तो शुरुआत में केवल आपको इसमें 10,000 रुपए की लागत आएगी वो भी माल में, जैसे आपको आलू लाने होंगे. चटनी के लिे हरे धनिया और नमका सारा सामान लाना होगा. खिलाने के लिए प्लेट और पानी जैसी चीजें कैरी करनी होगी. बस आपको इसके लिए एक जगह या दुकान की जरूरत पड़ेगी. चाहें तो आप आराम से मूंगफली भी बेंच सकते हैं.

महीने में कितनी होगी कमाई?

इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप रोजाना 2,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. इस हिसाब से जोड़ा जाए तो आप 60,000 की मोटी कमाई महीने में कर सकते हैं. क्योंकि देखा जाए इस बिजनेस में आधे-आधे की इनकम है. हालांकि दुकान आपने किस जगह पर लगाई इस पर भी दुकानदारी निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट है कम लागत वाला ये बिजनेस! हर महीने मजे में कमाओ 40,000 तक

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story